पालघर (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र के पालघर जिले में पांच साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में 19 वर्षीय एक लड़के को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बोईसर थाने के अधिकारी ने कहा कि वंजरवाड़ा का रहने वाला आरोपी रविवार दोपहर करीब ढाई बजे पड़ोस में रहने वाली बच्ची को अपने घर ले गया और उससे बलात्कार किया.
इसके बाद आरोपी ने बच्ची को धमकाया कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. अधिकारी ने कहा, ‘बच्ची ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई. लड़के के खिलाफ बलात्कार और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 22:21 IST