महराजगंज में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: 5 घायल, दो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, नाली को लेकर हुआ था विवाद

महराजगंज (रायबरेली)31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायबरेली में बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव वालों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बछरावां सीएचसी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद दो लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पूरा मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा मऊ गांव का है। जहां पर नाली के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो रही थी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से लाठी डंडे व हथियार निकल आए। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में गांव वालों द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस द्वारा घायलों को नजदीकी सीएचसी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद दो लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि नाली के विवाद में हल्की-फुल्की कहासनी शुरू हुई थी। उसके बाद एकाएक दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया। खूनी संघर्ष इस कदर हुआ कि दो लोगों की हालत गंभीर बन गई। हम सभी ने मिलकर सभी को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां इलाज चल रहा है। वहीं बछरावां कोतवाल ने सीएचसी पहुंचकर पूरे मामले का मुआयना किया। बताया कि तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *