बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. खबर एक मां की है. उसे जिसने भी देखा वो रो उठा. यह मां अपने बच्चे को तीन दिनों से गले लगाए जगह-जगह घूम रही है, उसे दुलार कर रही है, बाहों में झुला रही है, उसे दूध पिलाने की कोशिश कर रही है. जबकि, वास्तव में बच्चा मर चुका है. वह कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा. लेकिन, मां को इस पर यकीन नहीं हो रहा. करीब-करीब विक्षिप्त हो चुकी मां ये मानने को तैयार ही नहीं थी कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है. बेगूसराय के सदर अस्पताल में यह नजारा देख अस्पताल प्रबंधन के होश उड़ गए. प्रबंधन ने जैसे-तैसे मां से बच्चे को अलग कर उसका अंतिम संस्कार किया.
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग सदर अस्पताल के पास से गुजर रहे थे. उन्होंने देखा कि यहां एक मां बच्चे को लेकर पीपल की छांव में बैठी है. वह कभी बच्चे को निहारती, तो कभी उसे दूध पिलाने की कोशिश करती, कभी उसे अपने गले से लगाती. लोग बच्चे पर ममता लुटाती उसकी मां को देखकर आगे बढ़ जाते. इस बीच सदर अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी की नजर उस मां पर पड़ी. वह मां-बच्चे को देखने उनके नजदीक चला गया. जैसे ही वह वहां पहुंचा तो सन्न रह गया. उसने देखा कि बच्चा मर चुका है. आनन-फानन में वह अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंचा और मां-बच्चे की जानकारी दी.
महिलाओं ने की मां को यकीन दिलाने की कोशिश
यह खबर सुनकर अस्पताल स्टाफ की मानवता जाग उठी. अस्पताल के लोग फौरन उस मां के पास पहुंचे तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उसके बाद इस बात की चर्चा पूरे अस्पताल में होने लगी. दर्जनों महिलाएं उस मां के पास पहुंच गईं. उन्होंने उसे यकीन दिलाने की कोशिश की कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है. बावजूद इसके, वह मां इस बात को इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुई. बाद में अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे का हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया.
हर शख्स की जुबान पर है यह कहानी
प्रबंधन ने उस महिला की आर्थिक मदद कर उसे वहां से विदा किया. हृदय विदारक यह घटना जिले में हर शख्स की जुबान पर है. इस मामले को लेकर अस्पताल मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त जान पड़ती है. हम लोगों को जैसे ही उसकी खबर लगी, हम मौके पर पहुंचे. सभी ने महिला को समझाइश दी. यह बड़ा भावुक पल था. किसी मां को यह यकीन दिलाना बड़ा मुश्किल है कि उसका बच्चा अब मर चुका है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 09:26 IST