मप्र : चार अबोध बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, तीन बच्चों की मौत

जिले में घरेलू विवाद के चलते रविवार को 30 वर्षीय महिला अपने चार अबोध बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई. घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि मां और एक बेटी को बचा लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि घटना जिले के खकनार क्षेत्र के ग्राम बलड़ी की है. उन्होंने कहा कि प्रमिला भिलाला (30) ने घरेलू झगड़े के बाद घर के पास बने कुएं में पहले चार बच्चों को डाला और फिर खुद भी कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया.

कुमार ने बताया कि घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में डेढ़ वर्ष का एक बालक और तीन एवं पांच वर्ष की दो बालिकाएं शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि कुएं में कूदने पर महिला घबरा गई और रस्सी के सहारे बाहर आ गई और वह अपनी सात वर्षीय बड़ी बेटी को भी बचाने में कामयाब रही. कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों शव बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.

यह भी पढ़ें –

राहुल गांधी को सांसद पद के अयोग्य ठहराना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं : सुखबीर बादल
राजस्थान पुलिस ने जयपुर, कोटा रेंज और चूरू जिले से 2,051 अपराधियों को किया गिरफ्तार

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *