मध्यप्रदेश की धरती पर लव-जिहाद का खेल किसी कीमत पर नहीं चलने दूंगा : शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद के मुद्दे पर काफी उग्र दिखे.

भोपाल:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज एक जनसभा में कहा कि, ”मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव-जिहाद (Love-Jihad) का खेल चलने नहीं दूंगा. कोई भी छल ले हमारे बच्चों से शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे, हम सहन नहीं करेंगे.”

यह भी पढ़ें

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ”ये लव नहीं है, ये लव के नाम पर जिहाद है. और मैं किसी भी कीमत पर मध्यप्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा… चलने नहीं दूंगा. कोई भी छल ले हमारे बच्चों को..शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे? क्या हम सहन करेंगे बताओ? हम सहन नहीं करेंगे.”   

उन्होंने कहा कि, ”जरूरत पड़ी तो लव-जिहाद के खिलाफ नया कड़ा कानून बनाया जाएगा, मेरे बहनों और भाइयो… नहीं छोड़ा जाएगा.”

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़वानी के सेंधवा में चाचरिया गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए. इसके तहत एक व्यक्ति एक ही शादी कर सकेगा. हालांकि कांग्रेस ने इसे चुनावी शिगूफा बताया था.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, ”मैं तो इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब समय आ गया है, एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए. एक से ज्यादा शादी क्यों करे कोई? एक देश में दो विधान क्यों चलें? एक ही होना चाहिए.”

हालांकि जब मुख्यमंत्री उक्त बात कह रहे थे उस वक्त मंच पर पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल भी थे. कांग्रेस का आरोप है कि पटेल ने खुद चार शादियां की हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसे चुनावी शिगूफा बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा था, ”उसी मंच पर बीजेपी के प्रेम सिंह पटेल ने चार शादियां की हैं. धर्मेन्द्र ने भी दो शादियां की हैं. बीजेपी को पहले पार्टी में यूसीसी लागू करना चाहिए.”

Featured Video Of The Day

मध्य प्रदेश के रतलाम में ट्रक ने कई को रौंदा, 6 की मौत

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *