मथुरा में आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़ा बांग्लादेशी एजेंट: अवैध तरीके से बांग्लादेशी और रोहंगिया मुस्लिमों को कराता था बॉर्डर पास

मथुरा33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस और इंटेलिजेंस की गिरफ्त में लाल जैकेट पहने बांग्लादेशी एजेंट कमरुल

मथुरा में लोकल इंटेलिजेंस और आर्मी इंटेलिजेंस ने एक शातिर बांग्लादेशी एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह शातिर भारत बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध रूप से बांग्लादेशी और रोहंगिया मुस्लिमों को भारत में घुसपैठ कराता था। इसके पास से मोबाइल फोन , 1 सिम बांग्लादेशी एवं 01 सिम भारतीय बरामद की गई है।

संयुक्त कार्यवाही के दौरान किया गिरफ्तार

मथुरा की शहर कोतवाली पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और आर्मी इंटेलिजेंस के साथ मिलकर एक बांग्लादेशी एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह एजेंट शातिर तरीके से पश्चिम बंगाल में स्थित भारत बांग्लादेश के बॉर्डर से रोहंगिया मुस्लिमों को घुसपैठ कराता था। इतना ही नहीं पकड़ा गया एजेंट उनका शरणार्थी कार्ड बनवाने का भी लालच देता था।

के आर इंटर कॉलेज के पास से किया गिरफ्तार

आर्मी इंटेलिजेंस और स्थानीय खुफिया इकाई को सूचना मिली कि बांग्लादेश के परियारदंग कॉमर्शियल एरिया खानजहां अली खुलना का रहने वाला मोहम्मद कमरूल पुत्र मोहम्मद मेहताब बीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद मथुरा आया हुआ है। सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसी सतर्क हुईं। सुरक्षा एजेंसियों ने कमरूल को शहर कोतवाली इलाके के के आर इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।

एक व्यक्ति को घुसपैठ कराने के लेता था 40 हजार रुपए

गिरफ्तार करने के बाद कमरूल को एजेंसियां शहर कोतवाली ले कर आईं। यहां पुलिस ने जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि बॉर्डर पर नदी के सहारे गुप्त रास्ता बनाया हुआ है। उसी रास्ते से वह भारत में घुसपैठ कराते हैं। एक व्यक्ति को भारत में घुसपैठ कराने के 40 हजार रुपए लिए जाते हैं। यहां ला कर घुसपैठ कराए गए व्यक्ति को कूड़ा कबाड़ा बीनने के काम पर लगा दिया जाता है।

12 साल से करा रहा घुसपैठ

कमरूल ने पुलिस को बताया कि वह भारत पहली बार 2010 में पासपोर्ट और वीजा से आया। इसके बाद 2011 में उसने पहली बार अवैध रूप से घुसपैठ कराई। 12 वर्षों में अब तक वह 20 से ज्यादा लोगों को घुसपैठ करा चुका है। कमरूल पर पासपोर्ट है इसके बावजूद वह कभी बीजा बनवा कर तो कभी अवैध रूप से भारत आता जाता रहता है।

यह हुआ बरामद

पुलिस ने कमरूल को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल, एक बांग्लादेशी और एक भारतीय सिम के अलावा 910 रुपए बरामद किए। पुलिस अब कमरूल से यह जानकारी करने की कोशिश कर रही है कि उसने जिन लोगों को घुसपैठ कराई वह भारत में कहां कहां पर हैं। पुलिस ने कमरूल के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 व 14(1) ,370,371 में मुकद्दमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *