सौरव पाल/मथुरा. भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर मथुरा में तैयारियां जोरों पर हैं. सभी कृष्ण भक्त अपने आराध्य के जन्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. मथुरा कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में इस बार जन्माष्टमी का उत्सव 7 सितंबर को मनाया जाएगा, लेकिन मथुरा में ही एक ऐसा मंदिर है, जहां जन्माष्टमी एक दिन पहले मनाई जाती है.
यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण की पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है, जिसे कटरा केशव देव के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व को एक दिन पहले मनाया जाता है. केशव देव मंदिर के सेवायत मुन्नी लाल गोस्वामी ने बताया कि सप्तमी की मध्य रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था.
24 अवतार के होंगे दर्शन
इसलिए केशव देव मंदिर में सप्तमी की रात को ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है. साथ ही बताया कि इस बार केशव देव भगवान के 24 अवतार के दर्शन होंगे. यह दर्शन मंदिर में साल में सिर्फ़ दो बार भक्तों को कराए जाते हैं. पहला दर्शन अक्षय तृतीया के दिन और दूसरा जन्माष्टमी के दिन.
खास पंचामृत से भगवान का होगा अभिषेक
आगे बताया कि इस बार जन्म उत्सव पर खास पंचामृत का अभिषेक किया जाएगा. जिसमें कि 51 किलो भूरा, 51 किलो गाय का दूध, 51 किलो दही, 1 किलो शहद और 1 किलो गाय के घी का इस्तेमाल होगा. मंदिर में भगवान का जन्म अभिषेक रात्रि 10 बजे शुरू होकर रात्रि 11 बजे तक संपन्न होगा. साथ ही 12 जन्म दर्शन के साथ मंदिर रात 1 बजे बंद हो जाएगा.
.
Tags: Janmashtami, Local18, Mathura news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 21:00 IST