हरदोई44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल हरदोई में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे।
हरदोई में उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल आज बढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। यहां पब्लिक के बीच उनकी तब किरकिरी हो गई जब मंत्री ने उज्जवला योजना सहित सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने की बात जनता से पूछी। मंत्री जी को उम्मीद था कि पब्लिक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने की बात कह कर उनकी वाह वाही करेगी,लेकिन पब्लिक ने एक स्वर में कहा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला। इस पर मंत्री जी का पारा चढ़ा और उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए 3 दिन के भीतर KYC कराने के बाद पात्रों को लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने बिलग्राम तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों से सीधा संवाद कर सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया फसलों को होने वाले नुकसान का आंकलन कर लिया जाए तथा मुआवजे की धनराशि जल्द प्रभावितों को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग से पशुओं के टीकाकरण व इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त शौचालयों के पुनर्निर्माण व नए शौचालय बनवाने के लिए कैम्प लगाकर लोगों से आवेदन लिए जाएं।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा।
भूमिहीन को भूमि का पट्टा दिया जाए
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रभावित आवासहीन या कच्चे मकान वाले लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पेंशन योजना के लाभार्थियों को ससमय पेंशन उपलब्ध कराई जाए। कैंप लगाकर लोगों से आवेदन लिए जाएं। भूमिहीन को भूमि का पट्टा दिया जाए। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाएं तथा तीन दिनों के अन्दर जरूरतमंद लोगों की केवाईसी करवाकर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभान्वित कराएं। लोगों संवाद के दौरान कहा कि सरकार सदैव आपके साथ है। सरकार की प्रत्येक योजना का संतृप्तीकरण प्रभावित क्षेत्र में किया जाएगा। क्षेत्र में प्रत्येक योजना के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे।