मंत्री जी की चार पत्नी… शिवराज के ‘सिंगल वाइफ’ मिशन में रोड़ा? सीएम की बात से हैं सहमे

भोपाल: एमपी चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने समान नागरिक संहिता कानून की बात को छेड़ा है। सीएम ने तीन दिन पहले एमपी के बड़वानी में कहा था कि एक ही पत्नी होनी चाहिए। हम एमपी में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए एक कमिटी गठित करने जा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने जब बड़वानी मंच से यह बात कर रहे थे तो वहां मंत्री प्रेम सिंह पटेल भी बैठे हुए थे। कथित रूप से कहा जा रहा है कि सीएम की बातों को सुनकर मंत्री जी बेचैन थे। प्रेम सिंह पटेल ने खुद ही चार पत्नियां हैं। ऐसे में लग रहा था कि मंच से कोई टोक न दे।

प्रेम सिंह पटेल की चार पत्नी

दरअसल, प्रेम सिंह पटेल बड़वानी से बीजेपी के विधायक हैं। इसके साथ ही शिवराज सरकार में मंत्री भी हैं। सीएम महिलाओं के शोषण रोकने के लिए एक पत्नी की बात कर रहे थे। इस दौरान मंच पर मौजूद मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने खुद ही चार शादियां की हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं, मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी हलफनामे में खुद ही इसका जिक्र किया है। चुनावी हलफनामे में मंत्री ने अपनी पत्नियों का नाम भी डाला है। एमपी की राजनीति में जैसे ही यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात होती है तो मंत्री जी के नाम की चर्चा शुरू हो जाती है।

Capture

ये हैं पत्नियों के नाम

बड़वानी की राजनीति में प्रेम सिंह पटेल की पकड़ ठीक ठाक है। पार्टी के अंदर भी दबादबा है इसलिए मंत्री पद पर काबिज हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी पत्नी का नाम असमा, सिरवटी, कमली और कोकीला है। इसके साथ ही प्रेम सिंह पटेल के चुनावी हलफनामे के मुताबिक तीन बच्चे भी हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज अगर यूनिफॉर्म सिविल कोड को मुद्दा बनाते हैं कि अगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री जी को झटका लग सकता है।

दरअसल, एमपी में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा चुनाव से पहले गरमा रहे हैं। शिवराज सरकार चुनावी साल में समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी में जुटी है। जल्द ही इसे लेकर एक कमेटी गठित की जाए। वहीं, विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर तंज भी कसना शुरू कर दिए। विरोधी अब बीजेपी पर हमले के लिए प्रेम सिंह पटेल को आधार बना रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा था कि वाजिब मुद्दों से भटकाने के लिए सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात कर रही है।

इसे भी पढ़ें
एमपी में चुनाव से पहले ‘एक पत्नी वाला’ फॉर्म्युला, शिवराज यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी बना रहे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *