छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर में राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे के घर के बाहर दिवंगत शिक्षकों की विधवाओं ने कोटरा प्रदर्शन दिया।
Raipur
oi-Dhirendra Giri Goswami
छत्तीसगढ़
के
कृषि
मंत्री
रविंद्र
चौबे
के
बंगले
में
मंगलवार
को
दिवंगत
शिक्षकों
की
विधवाओं
ने
कोटरा
लेकर
प्रदर्शन
किया।
इस
प्रदर्शन
के
बाद
महिलाओं
को
पुलिस
ने
गिरफ्तार
कर
लिया।
गौरतलब
है
कि
राजधानी
रायपुर
में
बीते
एक
महीने
से
अनुकंपा
नियुक्ति
शिक्षाकर्मी
कल्याण
संघ
के
बैनर
तले
अनुकंपा
नियुक्ति
की
मांग
कर
रही
हैं।
विधवा
महिलाएं
अनुकंपा
नियुक्ति
की
मांग
कर
रही
हैं।

महिलाओं
का
कहना
है
कि
उनके
शिक्षाकर्मी
पति
की
मृत्य
के
बाद
जीवन
यापन
मुश्किल
हो
चुका
है,इसलिए
उन्हें
अनुकंपा
नियुक्ति
दी
जानी
चाहिए।
मंत्री
रविंद्र
चौबे
के
शंकर
नगर
स्थित
बंगले
में
कोटरा
लेकर
कहा
कि
धान
का
कटोरा
कहे
जाने
वाले
छत्तीसगढ़
में
उनकी
हालत
भिक्षुओं
जैसी
हो
गई
है।
धान
के
कटोरा
कहे
जाने
वाले
छत्तीसगढ़
प्रदेश
की
महतारी
आज
अनुकंपा
नियुक्ति
को
लेकर
मंत्री
रविंद्र
चौबे
के
निवास
कटोरा
लेकर
पहुँची
बेहद
शर्मनाक—
@drramansingh
@ChhattisgarhCMO
@AjayBSingh1976
@yagnyawalky
@gyanendrat1
@thealokputul
@ArunSao3
@TS_SinghDeo
pic.twitter.com/94U3mRYsLK—
Gouri
Shanker
Shrivas
(@GouriShanker_CG)
December
5,
2022
पुलिस
ने
महिलाओं
को
प्रदर्शन
करने
से
रोका,लेकिन
ना
मानने
पर
उन्हें
हिरसत
में
ले
लिया
गया।
इधर
इस
मामले
में
भाजपा
प्रवक्ता
गौरिशंका
श्रीवास
बेहद
सक्रिय
नजर
आये।
श्रीवास
महिलाओं
की
गिरफ्तारी
के
विरोध
में
सिविल
लाइन
थाने
के
सामने
धरने
पर
बैठ
गए।
गौरशंकर
श्रीवास
लगातार
एक
बाद
ट्विट
भी
करके
प्रदेश
सरकार
पर
हमलावर
नजर
आये
और
महिलाओं
की
रिहाई
के
संबंध
में
भी
जानकारी
साझा
की।
जब
तक
रिहाई
नही
तब
तक
ढिलाई
नही—
बेसहारा
विधवाओ
की
गिरफ़्तारी
के
विरोध
में
धरना
दिया
गया।
@BJP4CGState
@NitinNabin
@ajayjamwalbjp
@drramansingh
@Sanatni_
@BJP_Siddhant
@cgsvskm
@GadpaleRavi
pic.twitter.com/IzARgdrr4E—
Gouri
Shanker
Shrivas
(@GouriShanker_CG)
December
5,
2022
कुछ
दी
पहले
ही
राजधानी
के
बूढ़ातालाब
स्थित
धरना
स्थल
के
पास
स्थित
बूढ़ातालाब
में
दिवंगत
शिक्षाकर्मियों
की
पत्नियों
ने
छलांग
लगाकर
जान
देने
की
कोशिश
की
थी।
हालाकिं
मौके
पर
मौजूद
महिला
पुलिस
बल
ने
किसी
तरह
महिलाओं
को
तालाब
में
डूबने
में
बचा
लिया
था।
भरे
ठंड
में
45
दिन
से
दिनरात
धरना
दे
रही
दिवंगत
पंचायत
कर्मियों
की
विधवाओ
की
गिरफ़्तारी
क्यो
क्या
जुर्म
किया
है?
सरकार
सहानुभूतिपूर्वक
मामले
का
हल
निकाले।
@bhupeshbaghel
@drramansingh
@NitinNabin
@AjayBSingh1976
@ajayjamwalbjp
@thealokputul
@BJP4CGState
@ChhattisgarhCMO
pic.twitter.com/RaTbtTpxjk—
Gouri
Shanker
Shrivas
(@GouriShanker_CG)
December
5,
2022
बहरहाल
करीब
200
महिलाएं
अपनी
मांगों
को
लेकर
लगातार
प्रदर्शन
कर
रही
हैं।
अनुकंपा
नियुक्ति
शिक्षाकर्मी
कल्याण
संघ
की
प्रांताध्यक्ष
माधुरी
मृगे
ने
बताया
कि
छत्तीसगढ़
सरकार
ने
1
जुलाई
2018
के
पूर्व
मृत
शिक्षाकर्मियों
के
परिवारों
को
अनुकंपा
देने
से
इंकार
कर
दिया
है।
जिसकी
वजह
से
उनके
सामने
जीवन
यापन
का
संकट
खड़ा
हो
चुका
है।
राज्य
सरकार
ने
डीएड,बीएड
का
प्रावधान
रखा
है,
फिर
भी
डीएड,बीएड
कर
चुकी
महिलाओं
को
नियुक्ति
नहीं
दी
जा
रही
हैं।
गौरतलब
है
कि
छत्तीसगढ़
सरकार
की
घोषणा
के
अनुसार
दिवंगत
शिक्षाकर्मियों
के
परिजनों
को
अनुकंपा
नियुक्ति
के
लिए
पात्रता
का
परीक्षण
कर
सुझाव
एवं
सेवा
शर्ते
निर्धारित
करने
के
लिए
अपर
मुख्य
सचिव
रेणु
पिल्ले
की
अध्यक्षता
में
समिति
का
गठन
किया
गया
था,लेकिन
8
महीने
बाद
भी
समिति
ने
अपनी
रिपोर्ट
सार्वजनिक
नहीं
की
है।
यह
भी
पढ़ें
ब्रह्मानंद
नेताम
को
गिरफ्तार
करने
पहुंची
झारखंड
पुलिस,
दिखाया
हाईकोर्ट
का
आदेश,लौटना
पड़ा
खाली
हाथ
English summary
Widow women reached minister’s bungalow Kotra, BJP leader Shrivas protested front of police station
Story first published: Monday, December 5, 2022, 20:13 [IST]