भीख मांगने सऊदी अरब जा रहे 16 पाकिस्तानी गिरफ्तार: इनमें एक बच्चा, 11 महिलाएं; तीर्थयात्रियों को मिलने वाले वीजा का फायदा उठा रहे थे

इस्लामाबाद11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान से सऊदी अरब भीख मांगने जा रहे 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक बच्चा और 11 महिलाएं हैं। ये सभी तीर्थयात्रियों को मिलने वाले वीजा (उमरा वीजा) का फायदा उठा रहे थे।

फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने इन लोगों को पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि भीख में मिलने वाली रकम का 50% हिस्सा ट्रैवल एजेंट्स ले लेते हैं।

दुनिया में गिरफ्तार हुए 90% भिखारी पाकिस्तानी मूल के
पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में से 90% लोग पाकिस्तानी मूल के होते हैं। दरअसल, प्रवासी पाकिस्तानियों पर सीनेट की स्टैंडिंग कमेटी को 27 सितंबर को बताया गया कि पाकिस्तान से बड़ी संख्या में भिखारी विदेश जा रहे हैं। इससे मानव तस्करी को बढ़ावा मिला है।

तस्वीर पाकिस्तानी सीनेट की स्टैंडिंग कमेटी की एक बैठक की है। (क्रेडिट- डॉन)

तस्वीर पाकिस्तानी सीनेट की स्टैंडिंग कमेटी की एक बैठक की है। (क्रेडिट- डॉन)

ओवरसीज मिनिस्ट्री सेक्रेटरी जुल्फिकार हैदर ने कमेटी को बताया कि कई भिखारियों ने सऊदी अरब, ईरान और इराक जाने के लिए तीर्थयात्रियों को मिलने वाले वीजा का फायदा उठाया है। उन्होंने कहा कि हरम जैसी पवित्र जगहों पर बड़ी संख्या में जेबकतरों को गिरफ्तार किया गया। बाद में इनकी पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई। हैदर ने कहा कि इस वक्त पाकिस्तान में करीब 50 हजार इंजीनियर बेरोजगार हैं।

सऊदी अरब बोला- भिखारियों को हज के लिए न भेजें
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि ओवरसीज अधिकारियों की मीटिंग में सऊदी अरब ने पाकिस्तान से हज का कोटा देने में सावधानी बरतने को कहा। सऊदी के अधिकारियों ने पाकिस्तान से भिखारियों और जेबकतरों को न भेजने के लिए कहा। रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब ने कहा कि उनकी जेल ऐसे लोगों से भर चुकी है।

सांसद बोले- भारत चांद पर पहुंचा, हम ठोकर खा रहे
सांसद राना मेहमूदुल हसन ने कहा- भारत चांद तक पहुंच गया है, लेकिन हम अब तक ठोकर खा रहे हैं। हमारे लोग अब भारत और नेपाल के लोगों को मिलने वाले भत्ते से भी कम पैसों में काम करने को तैयार हैं। सऊदी अरब अब बिना ट्रेनिंग के पहुंचे लोगों की जगह स्किल्ड लेबर्स को प्राथमिकता देता है।

हैदर ने कहा- सऊदी अरब में पाकिस्तान के करीब 30 लाख लोग रहते हैं, UAE में करीब 15 लाख और कतर में 2 लाख पाकिस्तानी हैं। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश और भारत के लोग इस मायने में उनसे आगे हैं। इस वजह से विदेशी एम्प्लॉयर्स की नजरों में पाक के वर्कर्स की विश्वसनीयता और उनकी स्किल्स को लेकर चिंता बढ़ रही है।

पाकिस्तान में 9.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे
इससे कुछ दिन पहले वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान की आर्थिक हालत पर एक रिपोर्ट जारी की थी। इसके मुताबिक, पाकिस्तान में 9.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। यह कुल आबादी 24 करोड़ का 39.4% है। इनकी दिनभर की कमाई 3.65 डॉलर यानी 1,048 पाकिस्तानी रुपए है। भारतीय करेंसी में यह 300 रुपए के बराबर है।

वर्ल्ड बैंक ने कहा था- 2022 में गरीबी 34.2% थी, जो 5% बढ़कर अब 39.4% हो गई है। वर्ल्ड बैंक ने चेतावनी दी थी कि एक साल में 1.25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे (BPL) आए हैं। इसके बाद BPL आबादी 9.5 करोड़ हो गई है। हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।

वर्ल्ड बैंक के एक अधिकारी ने कहा था- पाकिस्तान का इकोनॉमिक मॉडल गरीबी कम नहीं कर पा रहा है। समकक्ष देशों से यहां लिविंग स्टैंडर्ड भी गिरता जा रहा है। वर्ल्ड बैंक ने इसका उपाय ये बताया था कि टैक्स-टु-GDP रेश्यो में तुरंत 5% की ग्रोथ और एक्सपेंडिचर्स यानी व्यय में GDP के लगभग 2.7% की कटौती की जानी चाहिए। इससे अस्थिर अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाया जा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *