भिवानी की बेटी ने गाड़ा कामयाबी का झंडा… अब यूपी में करेगी न्याय

जगबीर घणघस/भिवानी. जब भी हरियाणा के भिवानी जिले की बात होती है तो सबसे पहले खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर रही बेटियां का नाम लिया जाता है. लेकिन आज मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी की बेटियां खेलों के साथ-साथ न्यायिक क्षेत्र में भी झंडे गाड़ने लगी हैं. जिसका ताज़ा उदाहरण भिवानी की बेटी ज्योति हैं, जो यूपी में जज बनीं हैं.

ज्योति ने कड़ी मेहनत से यूपी ज्यूडिशियरी में 23वां रैंक हासिल की है. जानकारी के अनुसार ज्योति के पिता अपने मुंढाल गांव में सरपंच रह चुके हैं. जो फ़िलहाल भिवानी रहते हैं. बेटी के यूपी में जज बनने की ख़ुशी में उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हर कोई ज्योति को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहा है. परिवार के हर सदस्य के चेहरा ख़ुशी से खिला हुआ है. वहीं, अपनी बहन के जज बनने पर उसका छोटा भाई तो सात समुंदर पार से बधाई देने घर पहुंचा.

ज्योति शर्मा ने बताया कि उसने 2018 से 2023 तक 5 साल कड़ी मेहनत की. ये पांच साल की मेहनत का नतीजा है कि उसने यूपी ज्यूडिशियरी में 23वां रैंक हासिल की है. वहीं, ज्योति के माता-पिता ने भी सभी से अपनी बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने की अपील की है. ज्योति के पिता सतबीर शर्मा का कहना है कि ज्योति हर रोज़ क़रीब 18 घंटे पढ़ती थी. वह कभी किसी शादी में नहीं गई. बेटी और बेटा पढ़ाई में बहुत रूची रखते हैं. बेटा फ़िलहाल नीदरलैंड में नौकरी करता है जो अपनी बहन के जज बनने पर घर आया है. ज्योति के छोटे भाई अमन ने कहा कि जब मेरी नीदरलैंड में नौकरी लगी तब भी किसी ने इतनी बधाई नहीं दी, जितनी ज्योति को दे रहे हैं. यानि ज्योति ने कुछ बड़ा करके दिखाया है.

.

FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 15:55 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *