एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस में नस्लवाद के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। हालांकि उन्होंने सीधे इसका जिक्र नहीं किया है। सुनक ने कहा कि नस्लवाद के आरोप जहां कहीं भी लगेंगे, उनका सामना किया जाना चाहिए। भारतीय मूल के सुनक ने कहा कि उन्होंने बचपन में नस्लवाद का सामना किया है, लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि बचपन में मेरे जो भी अनुभव रहे, वैसा अनुभव किसी को आज नहीं होगा। क्योंकि हमारे देश ने नस्लवाद से निपटने में काफी प्रगति की है। फिर भी नस्लवाद से निपटने की दिशा में अभी भी बहुत काम बाकी है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
NCR में अब सीएनजी, ई-ऑटो का ही रजिस्ट्रेशन

1 जनवरी, 2023 से एनसीआर के शहरों में सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो के ही रजिस्ट्रेशन होंगे। केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकारों को यह निर्देश दिया है। इन शहरों से 2026 के अंत तक डीजल ऑटो चरणबद्ध तरीके से बंद होंगे।
सेवारत डॉक्टर कोटे की 50% सीटें 15 दिन में भरें, तमिलनाडु सरकार को आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पास कर चुके सेवारत उम्मीदवारों को वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 50% सुपर स्पेशियलिटी सीटें आवंटित करने के लिए तमिलनाडु सरकार को शुक्रवार को अनुमति दे दी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने राज्य सरकार के 7 नवंबर 2020 के आदेश के अनुसार 15 दिन में सीटें भरने का निर्देश दिया।
वैज्ञानिक को फंसाने वाले पूर्व डीजीपी और 3 की अग्रिम बेल रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को 1994 के जासूसी केस में फंसाने के मामले में गुजरात के पूर्व डीजीपी श्रीकुमार समेत अन्य को झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह और सीटी रविकुमार की पीठ ने शुक्रवार को अग्रिम जमानत देने वाला केरल हाई कोर्ट का आदेश रद्द कर दिया। इसके साथ ही पीठ ने मामले में हाई कोर्ट को नए सिरे से विचार कर एक महीने में फैसला देने का निर्देश दिया।