- Hindi News
- National
- Bhaskar Live Update Maharashtra Is The First State To Have Divyang Department, CM Shinde Announced
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

महाराष्ट्र सरकार ने दिव्यांग लोगों के लिए नया विभाग बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसके लिए 1,143 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी। महाराष्ट्र दिव्यांग विभाग का गठन करने वाला देश का पहला राज्य है। नए विभाग के लिए 2,063 पद सृजित किए गए हैं।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक सोमवार से शुरू होगी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि बैठक के तीसरे दिन बुधवार को केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 से 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है। बैंक ने 30 सितंबर को हुई पिछली बैठक में खुदरा महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर 0.50% बढ़ाई थी।
सीढ़ियों से फिसलकर गिरे रूसी राष्ट्रपति

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को स्थित आधिकारिक निवास पर सीढ़ियों से फिसलकर गिर गए हैं। यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन जब पांच सीढ़ी ऊपर थे, तभी वे फिसल गए। इस हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। रिपोर्ट में टेलीग्राम चैनल के हवाले से ये भी बताया गया है कि पुतिन कैंसर से जूझ रहे हैं, फिसलने से पेट पर असर पड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके गिरने के बाद उनके सुरक्षाकर्मी दौड़कर आए और उन्हें उठाया।
रतलाम में ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, पांच की मौत, 10 घायल

मध्य प्रदेश के रतलाम में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर…