नई दिल्ली. दिल्ली में बहुप्रतीक्षित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन ( G20 Summit) से पहले भारत में यूरोपीय संघ (EU) के राजदूत उगो एस्टुटो ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अपनी जी20 अध्यक्षता में पहले ही बहुत कुछ हासिल किया है. भारत वैश्विक महत्व के मुद्दों को कुशलतापूर्वक सामने लाने में सक्षम है. CNN-News18 के G20 टाउन हॉल में बोलते हुए एस्टुटो ने कहा, ‘भारत ने जलवायु परिवर्तन, डिजिटल परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण और सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि जैसे मुद्दों को सफलतापूर्वक संबोधित किया है, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से यूरोप के लिए प्रासंगिक हैं.’
राजदूत उगो एस्टुटो ने कहा कि भारत की ओर से अफ्रीका और उसके विभिन्न विकासात्मक मुद्दों को दिया जा रहा प्रोत्साहन और विशेष ध्यान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सम्मान अर्जित कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की अध्यक्षता में ही अफ्रीकी संघ को जी20 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था.
ये भी पढ़ें- मुंबई: एयर होस्टेस मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पुलिस ने सफाईकर्मी को पकड़ा, CCTV से हुआ पर्दाफाश
यूरोपीय यूनियन का भारत को अटूट समर्थन
वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, एस्टुटो ने कहा कि यूरोपीय संघ भारत की बाधाओं को समझता है. युद्ध पर उसकी स्थिति का सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि पुतिन को पीएम मोदी का संदेश कि ‘यह युद्ध का युग नहीं है’ एक मजबूत संदेश था. उन्होंने कहा कि युद्ध की नौबत तभी आ सकती है, जब रूस अपनी आक्रामकता बंद करेगा और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करेगा. भारत की अध्यक्षता में G20 के विस्तार और भारत द्वारा समूह में अफ्रीका को शामिल करने पर यूरोपीय संघ की स्थिति पर एस्टुटो ने कहा कि संघ भारत को अटूट समर्थन प्रदान करता है और अफ्रीका को G20 का हिस्सा बनने पर कोई आपत्ति नहीं है.
भारत की पहल का समर्थन, यह बेहद सही उपाय
एस्टुटो ने कहा, ‘हम अफ्रीका को जी20 में आमंत्रित करने के लिए भारत द्वारा की गई पहल का समर्थन करते हैं और मानते हैं कि यह एक बेहद सही उपाय है.’ यूरोपीय संघ के दूत उगो एस्टुटो ने संघ के साथ भारत द्वारा चल रही एफटीए वार्ता की स्थिति पर भी चर्चा की और कहा कि दोनों पक्षों ने अब तक इस संबंध में 5 दौर की वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न की है, जबकि एक और अक्टूबर में होने की उम्मीद है.
.
Tags: EU, G20, G20 Summit, India G20 Presidency
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 20:56 IST