भारत की पहली सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी कहेगी Sky Force

Akshay Kumar Film Sky Force Annoncement: अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी की दमदार अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की है। अब अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अक्षय ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर स्काई फोर्स की जानकारी शेयर की है।

यह भी पढ़ें: ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं…’, Kangana Ranaut की Tejas का धांसू टीजर रिलीज; पायलट लुक में दिखा फाइटर अंदाज

वीडियो शेयर कर क्या लिखा

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। #स्काईफोर्स की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है। भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी। कृपया इसे प्यार दें। जय हिंद, जय भारत। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की स्काई फोर्स 2 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

किसपर आधारित है फिल्म

बता दें कि फैंस को अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का भी बेसब्री से इंतजार है। वही स्काई फोर्स की बात करें तो इस फिल्म की कहानी साल 1965 की है जब भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था और भारत ने जबरदस्त तरीके से ने अपनी जीत दर्ज की थी। अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड एक्टर हैं। इस फिल्म में सारा अली खान के कथित बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। वहीं निम्रत कौर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर और संदीप केवलानी है। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन, ज्योति देशमुख और अमर कौशिक हैं।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

फिलहाल अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में माइन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी दिखाई जाएगी। जिसमें अक्षय कुमार जसवंत सिंह का ही रोल कर रहे हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करें तो वह टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हाउसफुल 5’, ‘वेलकम 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *