भारत आई एक और Seema Haider, शादीशुदा प्रेमी की पत्नी से बोली- हम तीनों साथ रह लेंगे

Bangladesh Girl Came To Rajasthan To Meet Married Lover: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इंटरनेशनल लेवल पर सुर्खियों में है। इस बीच एक और लड़की अपना देश छोड़कर भारत आ गई है। नाम उम हबीबा और बांग्लादेश की रहने वाली है। उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर राजस्थान के बॉर्डर एरिया रावला के एक गांव के रोशन से हुई थी। हबीबा ने टूरिस्ट वीजा लिया और 2200 किमी का सफर तयकर रावला पहुंची है। लेकिन जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी, उसके हाथ-पांव फूल गए। महिला को थाने लाया गया। उससे पूछताछ की गई है।

6 महीने पहले हुई थी दोस्ती

पुलिस के अनुसार, 13 डीओएल गांव के रोशन से मिलने के लिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका से हबीबा नाम की लड़की आई है। दोनों की दोस्ती 6 महीने पहले वॉयस चैट ऐप के जरिए हुई थी। रोशन हबीबा को तीन सितंबर की शाम बीकानेर से गांव लेकर आया। हबीबा बांग्लादेश से कोलकाता, दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंची थी।

चौथी तक पढ़ा है प्रेमी

रोशन शादीशुदा है। वह केवल चौथी तक पढ़ा है। मजदूरी कर खर्च चलाता है। उसकी शादी दो साल पहले सोमाबाई से हुई थी। दोनों से सात महीने का बेटा है। रोशन की मां कृष्णा ने बताया कि हबीबा के पास टूरिस्ट वीजा है, वह अपने देश नहीं जाना चाहती है। भारत में ही रहना चाहती है। बांग्लादेश से भारत आने के कारण उसके परिवार की काफी बदनामी हुई है। इसलिए वह अपने देश नहीं लौटना चाहती है। उसके परिवार में उसके पांच भाई और एक बहन है।

Bangladesh, Dhaka Girl,  Seema Haider Case, Rajasthan News
Bangladesh Girl Came To India’s Rajasthan

प्रेमी की पत्नी से की बात

जिस वक्त हबीबा को लेकर रोशन घर आया, उसकी पत्नी बाहर गई थी। हबीबा ने उसकी पत्नी से फोन पर बात की। उसने कहा कि वह कोई गलत इरादे से नहीं आई है। रोशन की पत्नी ने हबीबा को अपने देश लौट जाने के लिए कहा। हबीबा ने कहा कि वह बांग्लादेश नहीं जाना चाहती है। तीनों साथ रहेंगे।

– विज्ञापन –

2 हजार बांग्लादेशी मुद्रा बरामद

रावला थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि महिला के पास टूरिस्ट वीजा और 2000 बांग्लादेशी मुद्रा मिली है। महिला और लड़के से पूछताछ की गई है। अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है। आगे की कार्रवाई दिशा-निर्देश मिलने पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सांसदी पर फिर लटकी तलवार, सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल, जानें अब क्यों उठा ये मुद्दा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *