
पीएम मोदी ने कहा कि, ”भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि लोकतंत्र परिणाम कैसे दे सकता है.”
नई दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि, ”हमारे लोकतंत्र और इसके संस्थानों की सफलता कुछ लोगों को तकलीफ पहुंचा रही है और यही कारण है कि वे उन पर हमला कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि, ”पहले घोटाले सुर्खियां बनते थे, अब ‘भ्रष्ट’ अपने खिलाफ कार्रवाई के कारण हाथ मिला रहे हैं.” पीएम मोदी ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव‘ में यह बात कही.
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ”विश्व के अग्रणी अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक एक स्वर में कह रहे हैं कि यह भारत का समय है. उन्होंने कहा कि, सभी सरकारों ने अपनी क्षमता के अनुसार काम किया, हम नए परिणाम चाहते थे और हमने अलग गति एवं पैमाने पर काम किया.”
पीएम मोदी ने कहा कि, ”बैंक खातों में 2.5 लाख करोड़ रुपये के सीधे हस्तांतरण से छोटे किसानों को बहुत लाभ हुआ है. नागरिकों में अब विश्वास है कि सरकार उनकी परवाह करती है, हमने शासन को मानवीय स्पर्श दिया है.”
उन्होंने कहा कि, ”भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि लोकतंत्र परिणाम कैसे दे सकता है.” पीएम मोदी ने कहा कि, वैश्विक बाजारों में मौजूदा उथल-पुथल के बावजूद भारत की आर्थिक और बैंकिंग प्रणाली मजबूत है. उन्होंने कहा कि, “वैश्विक संकट के बीच, आज भारत की आर्थिक प्रणाली मजबूत है, बैंकिंग प्रणाली मजबूत है. यह हमारे संस्थानों की शक्ति है.”