नई दिल्लीPublished: Dec 06, 2022 02:45:46 pm
भारतीय नौसेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेड अपरेंटिस (2023- 24 बैच) के तहत नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम के लिए 275 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 02 जनवरी 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

indian navy naval
Indian Navy Recruitment 2022-23: भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका आया है। इसके बारे में हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर कर नीचे बताए गए पते पर 9 जनवरी तक भेजना होगा। भर्ती नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट indiannavy.nic.in पर जा सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले एक बार अधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ लें।