गोंडा17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी को लेकर तंज कसा है। उन्होंने राहुल गांधी के मीट बनाने पर कहा, लालू प्रसाद यादव ने उनको डैमेज किया है। उनकी छवि को खराब किया है, कोई बहुत अच्छा काम नहीं किया है। उन्होंने राहुल गांधी से मीट पकवाया है न कि खीर, ये गलत किया है उन्होंने।
बता दें, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर मटन बनाया था। राजनीतिक मसाला का मतलब समझाते हुए कहा था कि नेता को संघर्ष करना चाहिए। अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए। ये मुलाकात 2 सितंबर को हुई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। मटन बनाने को लेकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर हमला किया है।
कार्यक्रम में पहुंचे संतों ने बच्चों को पढ़ाई करने और आगे बढ़ने की शिक्षा दी।
भाजपा सांसद ने स्टालिन को बताया अज्ञानी
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तमिलनाडू में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, उदयनिधि स्टालिन अज्ञानी है। वो बहुत हल्की सोच के हैं। सनातन धर्म आज से नहीं है। इसमें सतयुग बीता है फिर द्वापर बीता है फिर त्रेता युग बीता है और अब कलयुग चल रहा है।
लगातार किसी न किसी रूप में संघर्ष होता ही रहा लेकिन सनातन कभी समाप्त नहीं हुआ है। हम उनको बता दें, उनके माता-पिता भी कहीं ना कहीं सनातन धर्म को ही मानने वाले होंगे। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना जानकारी के, बिना इतिहास जाने ये लोग हल्की टिप्पणी करते रहते हैं।
“वन नेशन-वन इलेक्शन” आने पर केजरीवाल विदा हो जाएंगे
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी समेत 6 राज्यों में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा, अच्छा परिणाम आएगा और बीजेपी के पक्ष में आएगा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के “वन नेशन-वन इलेक्शन” को लेकर दिए गए बयान पर कहा, जिस दिन ये लागू हो जाएगा। उसी दिन केजरीवाल विदा हो जाएंगे इसीलिए अरविंद केजरीवाल घबराए हैं। जिस दिन “वन नेशन-वन चुनाव” होगा इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली के चुनाव पर पड़ेगा।
कार्यक्रम में जिले भर से छात्र-छात्राएं पहुंचे।
प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे भाजपा सांसद
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे। जहां उन्होंने ये बयान दिया। भाजपा सांसद ने बोर्ड के टॉप-20 मेधावियों और क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया।
पहलवानों की वकील ने जांच पर उठाए सवाल-
बता दें, महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपों पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह भी सुनवाई के दौरान मौजूद रहे थे। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी। वहीं सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के वकील ने दलील रखने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। सुनवाई के दौरान महिला पहलवनों की तरफ से वकील रेबिका जॉन ने जिरह शुरू की।
महिला पहलवनों के वकील ने कहा था, “सभी FIR एक ही व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की गई। सभी शिकायतकर्ता ने एक ही तरह के अपराध के बारे में बताया है। एक से ज्यादा अपराध अगर एक आरोपी द्वारा किया जाता है तो आरोपी को सभी आरोपों का सामना करना होता है। अगर कोई अपराध विदेश में होता है तो मुकदमा चलाने की इजाजत लेनी होती है, देश के अंदर होता है तो जरूरत नहीं होती है।”
यह खबर भी पढ़ें-
बृजभूषण बोले- मैं भी शाहजहां जैसा: दुनिया में दो ही प्रेमी, एक वो और एक मैं; रामदेव और पहलवानों के मुद्दे पर कहा- डर गया हूं
गोंडा के कैसरगंज से BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 77वें गणतंत्र दिवस 25 किमी. की तिरंगा रैली निकाली। भाषण देते समय बृजभूषण शरण सिंह ने खुद की तुलना मुगल बादशाह शाहजहां से कर डाली। उन्होंने कहा, “पहले लोग नंदिनी नाम को लेकर तरह-तरह की बात करते थे। कोई कहता था कि ये नेता जी की मां का नाम है, कोई कहता था ये नेता जी की पत्नी का नाम है, तो कोई इसे प्रेमिका का नाम बताता था।” यहां पढ़ें पूरी खबर