भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, वीडी शर्मा ने हमले के पीछे इस पार्टी को ठहराया जिम्मेदार

Stone pelting on BJP Jan Ashirwad Yatra: मध्य प्रदेश के नीमच में मंगलवार की शाम भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव हुआ है। बीजेपी के रथ समेत कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसमें पुलिस की कई गाड़ियां भी शामिल है। जिस वक्त हमला किया गया, भाजपा के कई नेता मौजूद थे। कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री आनंद मोहन यादव भी यात्रा में शामिल थे। स्थानीय लोगों की मानें तो लोग प्रोजेक्ट चीता के लिए बन रहे दीवार से नाराज हैं। इसको लेकर आंदोलन भी चल रहा है।

हमले के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि हमारी यात्रा को बाधित करने का प्रयास किया गया है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। जरूरत पड़ी तो पैदल भी चलेंगे। यह हमला पूरी तरह सुनियोजित था। उन्होंने हमले के पीछे कांग्रेस की साजिश करार दी है।

राजनाथ सिंह ने की थी शुरुआत

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल थे। राजनाथ सिंह ने नीमच में जनसभा की थी।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सांसदी पर फिर लटकी तलवार, सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल, जानें अब क्यों उठा ये मुद्दा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *