कैलाश कुमार/बोकारो. दुर्गा पूजा को लेकर पूजा और मूर्ति निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया है. बोकारो के सेक्टर 12 में इस बार दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पश्चिम बंगाल से आए कारीगर पिछले 20 दिनों से इसमें जुटे हैं. स्थानीय लोगों में भी पंडाल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इन्हें पंडाल बनकर तैयार होने का इंतजार है.
दुर्गा पूजा सेक्टर 12 पंडाल कमेटी के अध्यक्ष विनोद सिंह ने लोकल 18 को बताया कि यहां बीते 38 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हर साल यूनिक थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. इस बार कमेटी ने दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के प्रारूप में पंडाल बनवाने का फैसला लिया. यह पंडाल बनने के बाद काफी आकर्षक लगेगा.
पंडाल निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से कारीगर को बुलाया गया है. 25 लोगों की टीम पिछले 20 से काम कर रही है. पंडाल की 80 फीट ऊंचा व 70 फीट चौड़ा होने वाला है. इसका कुल लागत 5 रुपये आएगी. उन्होंने कहा कि इस बार दुर्गा प्रतिमा भी खास तौर पर तैयार कराया जा रहा है. पंडाल में 10 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. इसके निर्माण कार्य भी जारी है.
19 से 26 अक्टूबर तक चलेगा मेला
विनोद सिंह के अनुसार, इस बार नवरात्रि के दौरान जागरण और भक्ति संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जो प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं यहां मेला भी लगवाया जाता है. जोकि 19 से 26 अक्टूबर तक रहने वाला है. मेले में आपको बच्चों के खिलौने, मीना बाजार, झूले और खाने पीने के स्टॉल देखने को मिलेंगे. मेले में सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा बल की तैनाती के साथ सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. वहीं फायर सेफ्टी का भी इंतजाम रहेगा. लोग यहां परिवार व दोस्तों के साथ आनंद ले सकते हैं.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 12:33 IST