कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो जिले में योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा पहली बार योग आधारित जिलास्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. 30 सितंबर को होने वाली इस प्रतियोगिता की मेजबानी सेक्टर-4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल कर रहा है. जिसमें बच्चे, युवा और अधेड़ सभी उम्र के लोग योगाभ्यास कर अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे.
एसोसिएशन के अध्यक्ष और डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है. इसमें विद्यालय और क्लब के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. बालक-बालिका और महिला-पुरुष वर्ग के लिए छह समूहों में यह चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है. जिसमें सब-जूनियर में 9-14 साल, जूनियर में 14-18 साल, सीनियर में 18-28 साल, सीनियर – ए में 28-35, सीनियर- बी में 35-45 और सीनियर- सी में 45-55 साल आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे. पारंपरिक योगाभ्यास और कलात्मक योगाभ्यास संबंधी प्रतियोगिताएं होंगी. सीनियर-ए से सीनियर-सी वाले ग्रुप केवल पारंपरिक योग में ही भाग सकेंगे. शेष समूहों के प्रतियोगी दो प्रतियोगिता में ही हिस्सा ले पाएंगे. पारंपरिक योग (ट्रेडिशनल योगा) के तहत सामान्य योगाभ्यास, आसन आदि से संबंधित प्रतियोगिताएं होंगी. जबकि कलात्मक योग (आर्टिस्टिक योगा) में संगीत की धुन पर लयबद्ध तरीके से योग की विभिन्न मुद्राओं से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी.
200 रुपए होगा एंट्री फीस
जिलास्तर पर सफल रहे प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. फिर उसके विजेता नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता कि एंट्री फीस 200 रुपए है और प्रतिभागी https://form.jotform.com/232572682692061 लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. प्रतियोगिता के दिन (30 सितंबर) को प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन स्लिप के अलावा अपने आधार व आयु प्रमाण-पत्र की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्रातः 8 बजे रिपोर्ट करेंगे. वहीं, प्रतिभागिता के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सचिव ब्रजेश के मो. नंबर 8986837359 पर संपर्क कर सकते है.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18, Yoga
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 18:00 IST