कैलाश कुमार, बोकारो. बोकारो के जिला परिषद स्थित सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो उपयुक्त कुलदीप चौधरी ने डुमरी विधानसभा में मतदान के सफल संचालन को लेकर बैठक की. इस मौके पर विकास आयुक्त कृति श्री और विधि व्यवस्था पदाधिकारी अनिल सिंह और उप निर्वाचन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर उपस्थित थे.
आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने नवाडीह प्रखंड के 17 और चंद्रपुरा प्रखंड के 4 क्लस्टरों पर जरूरी अपडेट ली. पदाधिकारी से क्लस्टर पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा जैसे बिजली, पानी, शौचालय, जैसे कामों से जुड़ा अपडेट लिया.
इसके अलावा क्लस्टर केंद्रों पर पर मूलभूत सुविधाएं जैसे रोशनी, पानी, पंखा, धारी गद्दा, जनरेटर आदि की व्यवस्था करने को कहा और पोलिंग पार्टी और पुलिस के लिए अलग-अलग कमरा को सुरक्षित करने का निर्देश दिए. 5 सितंबर को होने वाले मतदान को ध्यान रखते हुए मतदाताओं के वोटिंग के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है. मतदाता वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे.
यह 12 अन्य दस्तावेज होंगे मान्य
मतदान के लिए ईपीक के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज मान्य है. इसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी किए गए कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,आधार कार्ड,सांसद/विधायक पार्षद को जारी कार्ड और विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआइडी) है.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 07:33 IST