कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो के कसमार प्रखंड के मुरहूसदी पंचायत के पहाड़ी जंगलों में राखी पूर्णिमा के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंध समिति और ग्रामीणों द्वारा वनों के पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन मनाया गया. इसमें सभी लोगों ने सबसे पहले अगरबत्ती दिखाकर विधिवत पूजा अर्चना की. फिर पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया.
रक्षाबंधन कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय वन पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो ने बताया कि पेड़ों के साथ रक्षाबंधन की परंपरा पिछले कई वर्षों से मनाई जा रही है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और लोगों में वनों के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग पर्यावरण के प्रति सजग रहे और प्राकृतिक का ध्यान रख सकें. महिलाएं पेड़ों में रक्षा सूत्र कार्यक्रम के दौरान अधिक उत्सुक दिखी. वहीं दक्ष सूत्र बांधने आई महिला लक्ष्मी देवी ने बताया कि हम सभी पेड़ों जंगलों से जुड़े हुए हैं. अगर हमने इनकी रक्षा नहीं की तो हमारा भी कोई वजूद नहीं होगा.
पर्यावरण संरक्षक जगदीश महतो भी हुए शामिल
इस दौरान झारखंड सरकार द्वारा सम्मानित पर्यावरण संरक्षक जगदीश महतो ने कहा कि जिस तरह हम सभी रक्षाबंधन में अपनों की रक्षा के लिए प्रण लेते हैं, वैसे ही हमें प्रकृति की रक्षा के लिए साथ मिलकर खड़ा होना चाहिए, ताकि भविष्य में हमारे आने वाली पीढ़ी को साफ और स्वच्छ वातावरण मिल सके. इस कार्यक्रम में विभिन्न वन सुरक्षा समितियां और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
.
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 18:14 IST