बेहद खूबसूरत है छत्तीसगढ़ की राजधानी, लोगों को खूब भा रहा ये गाना

सौरभ तिवारी/रायपुर. छत्तीसगढ़ संस्कृति और सहजता से भरा एक राज्य है. जितना सुंदर यह राज्य है.  जितनी सुंदर और साफ यहां की प्रकृति है,उतने ही साफ यहां रहने वालों का दिल भी है. छत्तीसगढ़ में अगर आप अलग-अलग जगहों को देखें तो सबकी अपनी अलग खास पहचान है. एक ओर जहां बस्तर में आदिवासी कला की भरमार है तो वहीं रायगढ़ को संस्कारधानी, बिलासपुर को न्यायधानी के नाम से जाना जाता है. तो वहीं राज्य की राजधानी रायपुर भी बड़े ही खूबसूरती से राज्य और देश की इस विविधता को खुद में समाए हुए है.

रायपुर शहर में क्या खास है, कैसे रायपुर इतना विविध है, ऐसी क्या चीज़ें हैं को आपको रायपुर आने पर मजबूर कर देंगी. इन्हीं सब बातों को रायपुर के ही रहने वाले एक युवा ने गाने के माध्यम से व्यक्त किया है. रायपुर में रहने वाले सिद्धांत वैश्वनव ने रायपुर पर कुछ पंक्तियां लिखी. इसे गाने के रूप में सजाया और फिर इसे अपनी आवाज भी दी. सिद्धांत ने इस गाने को तैयार किया तो रायपुर स्मार्ट सिटी समेत अन्य संस्थानों ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.

वाकई इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि कैसे रायपुर हर एक व्यक्ति, वर्ग और सभी के लिए बेहद खास है. रायपुर आज छत्तीसगढ़ का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है. यहां आज देश विदेश की कंपनियां हैं और रायपुर की चर्चा दूर-दूर तक है. हर मायने में रायपुर आज एक उभरता हुआ महानगर है जो जल्द ही आने वाले समय में देश के तमाम खूबसूरत और नामचीन शहरों में गिना जरूर जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 11:20 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *