अर्पित बड़कुल/दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले का स्वास्थ्य प्रणाली, खासतौर से बच्चों की देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में, बुंदेलखंड के अन्य शहरों के मुकाबले अधिक उत्कृष्ट है. इसलिए आजकल प्रदेश के 52 जिलों में से दमोह जिले को बच्चों की देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त है. यही कारण है कि दमोह जिले को आज बाल चिकित्सा सेवाओं (पेडियाट्रिक सेवाओं) के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता हुआ मान्यता मिल रही है, और यह उसे फास्ट रैंक हासिल करने के लिए प्रमोट कर रहा है.
आसपास के कई बड़े शहरों के बच्चों के परिजन भी अपने बच्चों को यहीं लेकर आते हैं, ताकि वे जल्द से जल्द स्वास्थ्य बेहतर हो सकें. दमोह जिला बुंदेलखंड का ही हिस्सा है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण मरीज अक्सर जबलपुर, सागर, भोपाल, और नागपुर जैसे शहरों के लिए जाते थे.
लेकिन समय के साथ बदलते हुए दौर में, आज दमोह में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है, और इसके परिणामस्वरूप अब दमोह बच्चों के लिए बेहतर इलाज के केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त कर रहा है. नई तकनीकों का प्रयोग, सुविधाजनक स्वास्थ्य व्यवस्था, और 48 घंटे के डॉक्टरों की उपस्थिति के साथ, दमोह की तस्वीर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सकारात्मक रूप से बदल रही है.
कम संसाधनों के बाद भी हम नम्बर वन
नर्सिंग ऑफिसर उमा सिंह ने बताया कि हम प्रदेश में चाइल्ड हेल्थ केयर के क्षेत्र में अवल नम्बर पर होने पर बहुत खुश हैं. इस 20 पलंग के वार्ड का हमारे परिवार को गर्व है. मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद, हम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं. हमारे संसाधनों की कमी के बावजूद, हम नम्बर वन हैं और इस पर हम गर्व करते हैं.
अस्पताल में कलरफुल प्ले एरिया
डॉ. अमित प्रकाश जैन ने बताया कि हमारे पूरे प्रदेश में दमोह जिला बच्चों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहले पायदान पर आने पर खुश हैं, और इस सफलता का पूरा श्रेय डॉ. राजेश नामदेव और उनके स्टॉफ को जाता है, जिन्होंने अस्पताल के परिसर में पीडियाट्रिक वार्ड के पास सौंदर्यीकरण करके एक रंगीन खेल क्षेत्र की स्थापना की है, ताकि बच्चे यहां खेल सकें. इस द्वारा जिला अस्पताल को प्राप्त गौरव का पूरा श्रेय डॉ. नामदेव के अथक मेहनत का है.
.
Tags: Damoh News, Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 23:07 IST