बेबी एलीफेंट की मौत से ग्रामीणों में दहशत, जंगल की ओर जाने से ग्रामीणों को किया गया माना

अनूप पासवान/कोरबाः कोरबा के कटघोरा वनमंडल में एक बेबी एलिफेंट की मौत होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. बेबी एलिफेंट की लाश जटगा वन परिक्षेत्र के ग्राम नगोई स्थित सलियाभांटा के पास जंगल में मिली है. हाथी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, इस बात का पता नहीं चल सका है. फिलहाल, वन विभाग मामले की जांच कर रहा है.

बेबी एलिफेंट की मौत से हड़कंप
कोरबा में कटघोरा वन मंडल के अधिकारी उस वक्त सक्ते में आ गए, जब उन्हें पता चला कि एक बेबी एलिफेंट की मौत हो गई है. बेबी एलिफेंट का शव जटगा वन परिक्षेत्र के ग्राम नगोई स्थित सलियाभांटा के पास जंगल में पाया गया. हाथी की लाश मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. हाथी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, इस बात का पता नहीं चल सका है. वन अधिकारियों ने आशंका जताई है, कि तालाब के दलदल में फंसने से उसकी मौत हुई होगी.

कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया, कि रात करीब 3 बजे यह घटना हुई है, जिसके वे खुद मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए. आपको बता दें, कि इस वक्त कटघोरा वनमंडल के अलग-अलग रेंज में करीब 40 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, बेबी एलिफेंट की मौत होने से वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी है, क्योंकि इस वक्त वे काफी गुस्से में होंगे.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *