बेड, प्लेटलेट्स सेंटर और फॉगिंग से जुड़ी जानकारी के लिए डायल करें ये टॉल फ्री नम्बर, डेंगू के खिलाफ़ जंग जारी

हिना आज़मी/देहरादून. इन दिनों राजधानी देहरादून के अस्पतालों में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कई मामलों में प्लेटलेट्स की कमी तो कहीं बेड्स के चलते लोग परेशान नजर आए. अब दून के लोगों की दिक्कत दूर करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है. जिसके जरिए डेंगू से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा आशा कार्यकत्रियां और निगम की टीम भी घर-घर जाकर लार्वा साइट्स की पहचान कर रही है जिसके बाद लार्वा नष्ट किया जा रहा है.

जिला अधिकारी सोनिका ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया है. जिस जगह पर सबसे ज्यादा डेंगू और मलेरिया के लार्वा पनप रहे हैं, उन्हें नष्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीएमओ के साथ बैठक करने के बाद किस तरह से इस समस्या से निजात पाई जाए. इसके लिए विचार विमर्श कर अहम दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताए गए जिला प्रशासन की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए “सब की जिम्मेदारी,सबकी भागीदारी” अभियान चलाया जा रहा है.

सोशल मीडिया के माध्यम से और अन्य तमाम साधनों के माध्यम से टेस्टिंग सेंटर खून की उपलब्धता हॉस्पिटल बेड,प्लेटलेट्स सेंटर, काउंसलिंग फागिंग और डेंगू रोकथाम से जुड़ी शिकायत सुझाव और सलाह के लिए टोल फ्री नंबर 18001802525 जारी किया गया है.

पॉजिटिव आने पर दिया जा रहा है ट्रीटमेंट
वहीं देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने जानकारी देते हुए कहा है कि नगर निगम , स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ मिलकर डेंगू के खिलाफ जंग लड़ रहा है. उन्होंने बताया निगम की टीम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकत्रियां सर्वे कर डेंगू लार्वा साइट्स का पता लगा रहीं हैं, जिसके बाद लार्वा नष्ट करने के साथ-साथ फॉगिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कई लोग क्षेत्र में लार्वा होने की सूचना दे रहें हैं तब भी लार्वा नष्ट किया जा रहा है. वहीं देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने जानकारी दी कि देहरादून के अस्पतालों में डेंगू और वायरस के लक्षणों के साथ कई मरीज पहुंच रहे हैं. इन मरीजों के डेंगू, मलेरिया की जांच करवाई जा रही है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हमारे प्रत्येक अस्पतालों में हमने डेंगू वार्ड बनाए हैं, पर्याप्त मात्रा में बेड और तमाम दवाओं के इंतजाम किए हैं.

Tags: Dehradun news, Health News, Latest hindi news, Local18, Uttrakhand ki news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *