शिवपुरी. माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते. अपने बच्चों की खुशी के लिए किसी भी हद तक पैरेंट्स चले जाते हैं. बच्चों के भविष्य के लिए, उनकी इच्छा पूरी करने के लिए माता-पिता कड़ी मेहनत करते हैं ताकि उनके दिल की हसरत पूरी हो जाए. कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है. अपने बेटे को जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए पिता अपना खून बेचने अस्पताल पहुंच गया.
पिता खून बेचने तो पहुंच गया, लेकिन उसे कोई खरीददार नहीं मिला. फिर उसने पैसों के लिए मोबाइल चोरी कर ली. इस दौरान वह पकड़ा गया और अस्पताल में मौजूद अटेंडरों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी का नाम ब्रजेश धाकड़ है, जो गोपालपुर में रहता है. पूरा मामला जिला चिकित्सालय का है.
पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
एक पिता अपने बच्चे को बर्थडे पर गिफ्ट देने के लिए मोबाइल की चोरी करते पकड़ा गया. लोगों की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. युवक को पुलिस थाने ले जाया गया. शहर के झींगुरा कॉलोनी का रहने वाला राजेश श्रीवास्तव उपचार करने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था. इस दौरान उसने अपना 15 हजार रुपये की कीमत का मोबाइल पलंग पर चार्ज पर लगा दिया था. इसी दौरान एक चोर ने आकर राजेश के मोबाइल को चोरी कर लिया, लेकिन वार्ड में मौजूद लोगों ने चोर को मोबाइल चोरी करते हुए देख लिया. फिर पकड़कर उसके साथ मारपीट कर दी.
ये भी पढ़ें: Shivpuri : मोबाइल टावर पर चढ़ी दो बच्चों की मां, बोली-‘प्रेमी को बुलाओ तभी नीचे आऊंगी’
मौके पर मौजूद लोगों ने जब चोर से पूछताछ की तो, उसने अपना नाम बृजेश धाकड़ बताया. बृजेश ने बताया कि उसे पैसों की सख्त आवश्यकता थी. अस्पताल के दो युवकों से उसकी बात खून बेचने को लेकर हो गई थी. वह अस्पताल में अपने खून को बेचने आया हुआ था. जब उसे खून खरीदने वाले दो लड़के नहीं मिले तो उसने पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए एक मरीज के पलंग से मोबाइल को चोरी कर लिया. पकड़े गए चोर बृजेश धाकड़ का कहना है कि उसके बेटे का आज जन्मदिन था. इसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी. कोतवाली पुलिस आरोपी चोर से पूछताछ कर रही है.
.
Tags: Father, Mp news, Shivpuri News
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 11:54 IST