बेटे की इंटरकास्ट शादी से नाराज महिला ने 3 महीने की बच्ची पर निकाला गुस्सा

नितिन आंतिल/सोनीपत: सोनीपत के गांव भदाना में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक बुजुर्ग महिला ने अपनी एक तीन महीने की पोती को पटक-पटक कर मार डाला. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने बेटे और बहू की इंटर कास्ट लव मैरिज से नाराज़ थी और इस परिवार में काफी लंबे समय से इस बात को लेकर झगड़ा चल रहा था.

सोनीपत के गांव भदाना के रहने वाले राजेंद्र ने दिल्ली की रहने वाली एक महिला से इंटरकास्ट शादी की थी, जिसके बाद से उसका पूरा परिवार उससे नाराज़ था, लेकिन इस परिवार में देर रात झगड़ा इतना बढ़ा कि राजेंद्र की मां ने पहले तो उसकी पत्नी के साथ झगड़ा किया और बाद में उसकी तीन माह की मासूम बेटी को उसके हाथों से छीनकर फर्श पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.

हर रोज होता था घर में कलेश
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक बच्ची के पिता राजेंद्र का आरोप है कि उसकी मां ने ही उसकी तीन महीने की बेटी को फर्श पर पटक-पटक कर मार डाला. बताया कि उसने दिल्ली की एक महिला के साथ इंटरकास्ट शादी की थी, जिसके चलते उसकी मां उसकी पत्नी पर आए दिन फब्तियां कसती थी. आरोप लगाया कि जब वह घर आया तो वह बिजली ठीक करने ऊपर गया, तब पहले तो उसके भाई ने उसे गर्दन से पकड़ कर नीचे पटक दिया और उसके पिता ने उसकी पत्नी को दबोच लिया और बाद में उसकी मां ने उसकी मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू
राजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने उसकी मां, पिता और भाई पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि गांव भदाना के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने अपनी मां, पिता और भाई के खिलाफ शिकायत दी है कि लड़ाई झगड़े में उन्होंने उसकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. राजेंद्र का आरोप है कि झगड़े के दौरान पत्नी के हाथों से मां ने उसकी बेटी को छीन कर फर्श पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tags: Crime News, Local18, Sonipat news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *