बुनकर ब्रदर्स का कमला, मॉर्डन टेक्निक से तैयार किया स्टैंड करघा

05

कोसा फल से धागा बना कपड़े तैयार किए जाते हैं. इसकी साड़ियों की अलग पहचान है. छत्तीसगढ़ में कोरबा कोसा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, जहां 300 बुनकर हैं. वे एक महीने में 5 लाख कोसा फल बुनाई में उपयोग कर लेते हैं. समय पर कोसा फल नहीं मिलने से बुनकरों की आर्थिक दशा में सुधार नहीं है. यशवंत ने कहा कि जिस दिशा में वे प्रयास कर रहे, अगर वह योजना सफल हुई तो कम वक्त में अधिक से अधिक कोसे के कपड़े तैयार हो सकेंगे. युवाओं को रोजगार और बनारस, कांजीवरम की तरह यहां के कपड़े को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिल सकेगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *