BPSC Judicial Services Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार ज्यूडिशियल सर्विस भर्ती को लेकर एक अहम बदलाव किया है. इसके लिए BPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एक नोटिस भी जारी किया है. बीपीएससी ने 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2023 के तहत अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की संख्या को रिवाइज्ड किया है. अब रिक्तियों की संख्या रिवाइज्ड होने के बाद अनुसूचित जाति (SC) के लिए रिक्तियों की संख्या 28 हो गई है.
बीपीएससी बिहार ज्यूडिशियल भर्तियों की संख्या रिवाइज्ड होने के बाद अब एससी उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की संख्या 28 हो गई है. इससे पहले यह संख्या 29 थी. पटना हाई कोर्ट और राज्य सरकार के निर्देश के बाद BPSC ने यह कदम उठाया है. बता दें कि इससे पहले 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के तहत कुल 155 पदों को भरा जाना था लेकिन रिक्तियों की संख्या रिवाइज्ड होने के बाद अब 154 पदों पर बहाली होगी. उम्मीदवार जो भी इस भर्ती परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in के जरिए नोटिस को पढ़ सकते हैं.
इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कहा है कि 20 फरवरी को जारी हुई नोटिफिकेशन में अन्य सभी शर्तों में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा की सभी शर्तें पहले की तरह रहेंगी. यह परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी. इसके बाद जनरल स्टडी और लॉ पेपरों की प्रोविजनल आंसर की 13 जुलाई और 5 सितंबर को जारी हुई थी. BPSC ने बाद में अगस्त महीने में बिहार ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा से संबंध रखते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
नाबार्ड बैंक में 89000 से अधिक सैलरी वाली मिल रही है नौकरी, ग्रेजुएट फटाफट करें आवेदन
दिल्ली पुलिस में 45 की उम्र में भी पा सकते हैं नौकरी, बस करना है ये काम
.
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 12:37 IST