बीजेपी विधायक ने दुबई में आसमान से लगाई छलांग: 14 हजार फीट की ऊंचाई से विधायक रमेश चंद्र ने लगा दी छलांग, कहा- डर के आगे जीत है…

जौनपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जौनपुर के बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र जिले में आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। विधायक का एक शौक लोगों ने अभी तक न देखा था और न सुना था कि विधायक को स्टंट करने का भी शौक है। इस बार वह स्टंट करने के लिए भारत से दुबई पहुंच गए। दुबई में वह 14000 फिट की ऊंचाई पर वह स्काई डाइविंग कर रहे हैं। इस दौरान विधायक कह रहे हैं कि डर के आगे जीत है, उन्होंने ऊंचाई से कूदकर मौत के डर को खत्म किया है।

दरअसल, भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र इन दिनों में दुबई टहलने गए हुए हैं। दुबई यात्रा के दौरान 27 सितंबर 2023 को वह दुबई के पान जुबेरा बीच से स्काई डाइविंग की। इस दौरान उनके साथ गाइड माइकल और कैमरामैन जॉनसन भी मौजूद थे।

विधायक की स्काई डाइविंग की तस्वीरें…

इस फोटो में दिख रहा है कि विधायक जहाज से छलांग लगा रहे हैं।

इस फोटो में दिख रहा है कि विधायक जहाज से छलांग लगा रहे हैं।

इस फोटो में दिख रहा है कि विधायक ओर उनका गाइड दोनों में हवा में है।

इस फोटो में दिख रहा है कि विधायक ओर उनका गाइड दोनों में हवा में है।

विधायक ने स्काई डाइविंग के दौरान कहा कि डर के आगे जीत है।

विधायक ने स्काई डाइविंग के दौरान कहा कि डर के आगे जीत है।

14 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग
विधायक रमेश चन्द्र ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में वह वह दुबई में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर जहाज से कूदते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जिसमें वह कह रहे हैं कि डर के आगे जीत है, उन्होंने ऊंचाई से कूदकर मौत के डर को खत्म किया है। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने गाइड माइकल के साथ बेल्ट से बंधे हुए हैं और सामने कैमरामैन जॉनसन सारी गतिविधि को रिकॉर्ड कर रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मेरे अंदर के मौत के डर को किया खत्म
वीडियो में लैंडिंग के समय विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि जो लोग कहते थे मैं नहीं कर पाऊंगा। उसको मैंने करके दिखा दिया है। आज मौत का डर समाप्त हो गया। नीचे उतरने पर उन्होंने अपने गाइड माइकल व कैमरामैन जॉनसन को धन्यवाद दिया। कहा कि आपने मेरे अंदर से मौत के डर को खत्म किया है।

‘यूपी का इकलौता विधायक हूं जो इतनी ऊंचाई से कूदा’

विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि यह उनके जीवन का सबसे सुंदर और अद्भुत पल रहा।

विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि यह उनके जीवन का सबसे सुंदर और अद्भुत पल रहा।

विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि यह उनके जीवन का सबसे सुंदर और अद्भुत पल रहा। उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों ने उन्‍हें चैलेंज दिया था कि वह स्काई डाइविंग नहीं कर सकते हैं। इसके बाद अपने सात मित्रों के साथ हुए दुबई गए। दुबई में चेकअप के बाद सिर्फ दो ही लोग 14 हजार फीट से कूदने के लिए तैयार हो पाए। इतने ऊपर जीरो डिग्री तापमान व ग्रेविटी भी जीरो थी। मैं दावा करता हूं कि यूपी का इकलौता विधायक हूं जो इतनी ऊंचाई से कूदा। यह साहस वाला कार्य अगर कोई करता तो निश्चित तौर सोशल मीडिया पर वायरल जरूर होता।

यह फोटो विधायक की लैडिंग की है।

यह फोटो विधायक की लैडिंग की है।

अक्सर धार्मिक स्थलों पर भी जाते हैं पूजा अर्चना करने
इसके साथ ही विधायक विधानसभा के तमाम सामाजिक कार्यक्रमों को निपटाने के बाद जब भी थोड़ा समय मिलता है, तो विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चन करते भी अक्सर देखा जाता रहा है। विधायक कहते है कि समय मिलने पर देवी देवताओं के यहां पहुंच कर अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। नई उर्जा के साथ पुनः अपने कर्तव्य के तरफ लग जाता हूं। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग ही है।

दूसरी बार जीत कर विधान सभा पहुंचे है भाजपा विधायक
बता दें कि बदलापुर विधानसभा से दूसरी बार जीत कर विधान सभा पहुंचे भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र विकास कार्य कराने के साथ जिले में विकास के रोल माडल बने हुए हैं। उनके द्वारा कराए गए विकास कार्य की लोग अपने जन प्रतिनिधियों से मिशाल देते हैं, जिसके चलते जिले में भी चर्चा में बने रहते हैं।

इस खबर को भी पढ़ें…

  • सांसद ने महिला विधायक से की आपत्तिजनक…VIDEO हरकत:भरे मंच पर हाथ और दोनों कंधों को दबाते दिखे; घबराकर विधायक ने बदली अपनी सीट

अलीगढ़ में भरे मंच पर महिला विधायक से भाजपा सांसद के आपत्तिजनक हरकत करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि सांसद सतीश गौतम बगल में बैठी शहर महिला विधायक मुक्ता संजीव राजा से अभद्रता कर रहे हैं। वह पहले विधायक का हाथ दबाते हैं। इसके बाद उनके दोनों कंधों को दबाते दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *