हाइलाइट्स
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
बीजेपी कल शुरू करेगी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’
यात्रा के पांच रथ सभी 230 विधानसभा सीटों पर जाएंगे
मनोज शर्मा.
भोपाल. विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है. साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिये बीजेपी ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के लिए अपने पांच रथों को आज कार्यक्रम स्थल के रवाना कर दिया है. यात्रा की विधिवत शुरुआत 3 सितंबर से होगी. 2018 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के भीतर एक जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई थी. उस यात्रा ने अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया था. बीजेपी दफ्तर में पांच रथों की पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार के कामों के आधार पर बीजेपी फिर से जनता का आशीर्वाद लेने जा रही है. बीजेपी का नेतृत्व आपसे आशीर्वाद लेने आ रहा है. मैं जनता जनार्दन से अपील करता हूं कि यात्राओं में शामिल होकर आशीर्वाद की वर्षा करें.
बीजेपी कार्यालय में रथों को रवाना करते समय प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक यात्रा निकली थी जिसके कारण कई विधानसभाएं छूट गई थीं. लेकिन इस बार पांच यात्राएं निकालकर पूरा नेतृत्व मैदान में उतरेगा और जनता के बीच जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास और गरीब कल्याण इन दो मुद्दों पर जनता का आशीर्वाद लेने के लिये बीजेपी का नेतृत्व निकला है.
3 सितंबर को जेपी नड्डा होंगे करेंगे शुरुआत
वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी की पांच जनआशीर्वाद यात्राएं प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर जाएंगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 सितंबर से सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट से कामतानाथ जी का आशीर्वाद लेकर बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे. हमें पूरा भरोसा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी ने प्रदेश में जो काम किया है उसके आधार पर हम ऐतिहासिक बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे.
यात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
उसके बाद 4 सितंबर को नीमच में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 5 सितंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंडला और श्योपुर से जन आशीर्वाद यात्रा के रथ को हरी झंड़ी दिखाएंगे. 6 सिंतबर को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खंडवा से रथ को रवाना करेंगे. 17 से 18 दिन चलते हुये इन पांच यात्राओं का समापन भोपाल में 25 सितंबर को बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ के रूप में होगा. उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे.
.
Tags: Bhopal news, Bjp madhya pradesh, CM Shivraj Singh Chauhan, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 20:42 IST