बीजेपी नेता की गुंडागर्दी, स्‍कूल संचालक को कीचड़ में पटक-पटककर की मारपीट, वीडियो वायरल

सिंगरौली: सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष एक निजी स्‍कूल के संचालक के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है, स्‍कूल संचालक को कीचड़ में पटककर जूतों से पीट रहा है।

दरअसल, पूरा मामला सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के सरई का है। जहां एक स्कूल संचालक धनेश्वर प्रसाद गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी सरई मंडल पूर्व अध्यक्ष कोमल चंद्र गुप्ता और उसके साथी कीचड़ में पटक-पटककर जूते-चप्पलों से पीट रहे है। मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।

मारपीट करने वाला पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल चंद्र गुप्ता और स्कूल संचालक धनेश्वर प्रसाद गुप्ता चचेरे भाई बताए जा रहे हैं, जिनका जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। पीड़ित धनेश्वर गुप्ता ने सरई थाना में पूर्व मंडल अध्यक्ष कोमलचंद गुप्ता व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

रक्षा बंधन से पहले भाई को मार डाला, मां को निर्वस्‍त्र कर पीटा, बहन ने सुनाई आपबीती, सागर में दलित हत्‍याकांड में खरगे की भी एंट्री

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *