BPSC TRE Bharti: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तहत टीचर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम सूचना है. जारी की गई नोटिस के अनुसार जो भी उम्मीदवार प्राइमरी, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी के लिए टीचर भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किए हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में अगर किसी भी प्रकार की कोई गलतियां हैं, तो उसे एडिट कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अपनी रिजर्वेशन कैटेगरी, कास्ट, जन्मतिथि, नेचर ऑफ डिसेबिलिटी, एड्रेस और शैक्षिक/ट्रेनिंग में आसानी से बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में एडिट 01 सितंबर से 03 सितंबर, 2023 तक कर सकते हैं. उम्मीदवार अगर अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार का बदलाव करते हैं, तो आपको इसके साथ इससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे.
BPSC टीचर भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित की गई थी. यह भर्ती परीक्षा प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए आयोजित की गई थी. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) टीचर भर्ती परीक्षा के तहत कुल 1,70,461 पदों पर भर्तियां करेगा. इसके अलावा BPSC ने आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा एक अन्य नोटिस में BPSC ने कहा है कि 24 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित परीक्षा के प्रोविजनल आंसर जारी कर दिए हैं. जो भी आयोजित शिक्षक भर्ती की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं. अगर इन प्रश्नों से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी अपत्तियां हो, तो उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके 5 सिंतबर से 7 सिंतबर तक अपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 08:00 IST