बिहार में 200 पदों पर भर्ती के लिए लगा था जॉब कैंप, 178 सीटें रह गईं खाली, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

नीरज कुमार/बेगूसराय : प्रदेश में लगातार जनसंख्या वृद्धि बेरोजगारी की समस्या को उत्पन्न कर रहा है. ऐसे में बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं. युवा कोई भी सेक्टर में काम करने को तैयार हो जाते हैं. यही वजह है कि सरकारी नौकरी के बजाय प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार तलाशने में लगे हैं. हालांकि युवाओं को कुछ ना कुछ रोजगार तो मिल ही जाता है लेकिन युवतियों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है.

बेगूसराय जिला नियोजनालय ने अनूठी पहल की और लड़कियों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. 200 लड़कियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार कैंप का आयोजन किया. जिसमें महज़ 22 लड़कियां ही शामिल हुईं.

बेगूसराय में लड़कियों ने जॉब कैंप में नहीं दिखाई दिलचस्पी

निजी क्षेत्र की कंपनी के प्रतिनिधि मो. नसीम अंसारी ने बताया कि आरटीडी ग्लोबल के द्वारा आठवीं पास 200 बेरोजगार लड़कियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लिए इस जॉब कैंप का आयोजन किया था. लेकिन लक्ष्य के अनुरूप लड़कियां पहुंची ही नहीं.

वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि इस जॉब कैंप में महज 22 लड़कियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि लड़कियां केरल नहीं जाना चाहती थी. इसलिए चयनित 22 लड़कियों को मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्टरीज यूनिट में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया. ट्रेनिंग के 22 दिन बाद लड़कियों को रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा.

9 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला

बेगूसराय नियोजन कार्यालय में सोमवार यानि 9 अक्टूबर को साल का सबसे बड़ा रोजगार मेला लगाया जाएगा. इसकी तैयारी में एक और जहां जिला प्रशासन जुटा हुआ है तो वहीं प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा. लेकिन, जिन युवाओं को रोजगार चाहिए वह 20 हजार से नीचे की नौकरी नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में इन बातों को ध्यान में रखते हुए नियोजन कार्यालय अगर जॉब कैंप का आयोजन करे तो बेगूसराय के बेरोजगारों को कुछ हद तक रोजगार मिल पाएगा.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *