सत्यम कुमार/भागलपुर. अगर आप भी गाड़ी के शौकीन है और सस्ते दामों पर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो भागलपुर में उपलब्ध है. दरअसल सेकंड हैंड नई बाइक भागलपुर के कंझिया में उपलब्ध है. आपको बता दें कि नाथनगर स्थित कंझिया के पास मोटरसाइकिल का सेकंड हैंड शोरूम खोला गया है. जहां से आप सेकंड हैंड नई व पुरानी बाइक को खरीद सकते हैं. इसके संचालक शिवम कुमार ने बताया कि कई लोग सेकंड हैंड बाइक खोजने के लिए आते थे, तभी मन में आया क्यों ना इसका एक शोरूम खोला जाए.
ऐसे आया ख़्याल
एक साथी ने जब सेकंड हैंड बाइक खरीदने की बात की थी तो बहुत दिनों तक ढूंढने के बाद बाइक मिली थी. जिसके बाद सेकंड हैंड बाइक खोलने का आइडिया आया और शोरूम खोल दी. उन्होंने बताया कि कई बार बैंक से खींची हुई गाड़ी व सेकंड हैंड और भी कई गाड़ियां यहां पर उपलब्ध होती है. छोटी मोटरसाइकिल से लेकर बड़ी गाड़ी तक उपलब्ध है. बाइक में स्प्लेंडर से लेकर बुलेट तक उपलब्ध है.
₹25000 से लेकर लाख रुपए तक की गाड़ी उपलब्ध
₹25000 से लेकर लाख रुपए तक की बाइक यहां उपलब्ध है. यहां बुलेट आपको एक लाख में मिल जाएगी. जो बुलेट शोरूम में ढाई लाख में उपलब्ध होता है. उसकी कीमत यहां पर मात्र एक लाख रूपए है. वहीं छोटी वाहनों के दाम भी लाख रुपये तक हो गई है. सस्ते दामों पर यहां पर बाइक उपलब्ध हो जाएगी. लगातार गाड़ी के दामों में वृद्धि हो रही है. ऐसे में लोगों के लिए यह अच्छा स्कीम है.
सस्ते दामों पर लोगों को बाइक उपलब्ध हो जाती है. संचालक ने बताया कि गाड़ी के दाम के अलावा कागज के लिए 6 हजार रुपये अलग से लगते हैं. पूरी तरीके से नए ग्राहक के नाम पर बाइक हो जाती है.
.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 16:26 IST