बिहार में फिर शुरू होगा भारी बारिश दौर, 12 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

उधव कृष्ण, पटना. बिहार के उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम भागों में आज मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है. आईएमडी पटना के अनुसार पटना व इसके आसपास के इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश की फुहारों से फिर से मौसम सुहाना बन सकता है. इसके अलावा उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम भागों के कुछ एक स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को सीमांचल एवं पूर्वी बिहार के 5 जिलों में तो वहीं शुक्रवार को 04 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान राजधानी पटना एवं आसपास के इलाकों में भी अच्छी बारिश की संभावना है.

बिहार में फिर से लौट आया मॉनसून
बिहार में मॉनसून फिर से एक्टिव हो सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इस हफ्ते से सूबे में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू होने के आसार जताए हैं. वहीं, उत्तर बिहार के 12 जिलों में मंगलवार को गरज-तड़क का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. कई इलाकों में ठनका गिरने का खतरा बना रहेगा. साथ ही गुरुवार से सीमांचल एवं पूर्वी बिहार में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, मंगलवार को उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में गिर सकता है ठनका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी,पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली यानी ठनका गिर सकता है. लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की भी अपील विभाग द्वारा की गई है. इन जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी देखने को मिल सकती है.

Tags: Bihar News, Bihar weather, PATNA NEWS, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *