सच्चिदानंद, पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 04 से 15 सितंबर तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) द्वारा आयोजित होगी.
इसको लेकर बोर्ड ने प्रवेश-पत्र के साथ दिशा निर्देश भी जारी किया गया है. संबंधित अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का इस्तेमाल कर समिति के वेबसाइट http://bsebstet.com से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस दिन होगी परीक्षा
04 से 15 सितंबर तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा ली जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों की इंट्री सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जाएगी. सुबह 09:30 बजे इंट्री बंद हो जाएगी और गेट को भी बंद कर दिया जाएगा. दूसरी पाली की परीक्षा शाम 03:00 बजे से 05:30 बजे तक होगी. इसके लिए इंट्री मिलना 1:30 बजे से शुरू होगी. इंट्री गेट को 2: 30 बजे बंद कर दिया जाएगा.
गलती हो तो ऐसे करें जुगाड़
परीक्षा के लिए निर्गत मूल प्रवेश-पत्र में परीक्षा केन्द्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने का समय, परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द होने का समय आदि की जानकारी अंकित है. अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश- पत्र से संबंधित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित अभ्यर्थी हेल्पलाईन नम्बर- 0612 2232074 या फिर Helpdesk email ID: tetbihar23@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि के एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र का लोकेशन अवश्य ज्ञात कर लें, ताकि परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र पर जाने में कोई कठिनाई न हो.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, STET Admit Card
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 09:45 IST