बिहार पुलिस दरोगा भर्ती जल्द, सैकड़ों पदों पर होगी बहाली,इन्हें भी मिलेगा मौका

सच्चिदानंद, पटना. अगर आप बिहार पुलिस में दरोगा बनने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. अब अप अपनी तैयारियां तेज कर दीजिए. बिहार पुलिस में सिपाही नियुक्ति के बाद अब दरोगा की बहाली होने वाली है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पुलिस मुख्यालय के स्तर से दरोगा के 1288 पदों के लिए रोस्टर क्लियर कर लिया गया है. अब तैयारी विज्ञापन की है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस बार दरोगा की बहाली में खिलाड़ियों को भी मौका मिलने वाला है. इसके लिए 13 पद सृजित किए गए हैं. जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा.

1288 पदों पर होगी बहाली
एडीजी ने बताया कि रोस्टर के तहत 1288 पदों में से एक प्रतिशत यानी कुल 13 पद खेल-कूद कोटा से भरे जाएंगे. यानी की इस बहाली के जरीए 13 ऐसे दरोगा होंगे जो खिलाड़ी होंगे. इसके साथ ही कुल सीटों के 35 प्रतिशत यानी 455 पद महिलाओं के होंगे. नियुक्ति की अधियाचना बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को भेजी जा रही है. जल्द ही आयोग के स्तर से दरोगा बहाली का विज्ञापन जारी कर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

इसके बाद आगे परीक्षा की तारीख घोषित कर दरोगा की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आपको बता दें कि इसके लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होगी. बाकी बातें विज्ञापन जारी होने के बाद क्लियर हो जाएगी.

ट्रेनिंग के लिए बनाए जा रहे हैं सेंटर
इन 1288 पदों पर दरोगा की बहाली होने के बाद उनकी बेहतर ट्रेनिंग का इंतजाम भी कर लिया गया है. पहले 4 ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग होती है. अब 1700 करोड़ की परियोजना के तहत 22 नए ट्रेनिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं. अच्छे ट्रेनर्स के माध्यम से इन्हें पुलिसिंग की बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद बिहार में कुल ट्रेनिंग सेंटर की संख्या 26 हो जाएगी.

इधर बिहार पुलिस में 21391 पदों पर सिपाही की भी भर्ती चल रही है. परीक्षा के तिथियों और सेंटर की भी घोषणा हो चुकी है. सिपाही भर्ती की प्रक्रिया भी अपने अन्तिम चरण में है, तो वहीं दरोगा की बहाली भी शुरू होने वाली है.

Tags: Bihar News, Government jobs, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *