पटना. बिहार में मानसून के दोबारा सक्रिय होने के साथ ही पटना सहित राज्यभर में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य की राजधानी पटना समेत 23 जिलों में बारिश हुई, जिससे तापामान में भी कमी दर्ज की गई. कई शहरों में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. पटना में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के बाद अब मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से भी छुटकारा मिला है.
मौसम विभाग ने राज्य के 6 जिलों में अगले कुछ घंटो के लिए अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कैमूर, रोहतास, गया व भागलपुर, सीतामढ़ी और शिवहर जैसे जिले शामिल है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं राज्य के उत्तरी व दक्षिणी हिस्सों में हुई झमाझम बारिश से मौसम शुष्क बना हुआ है.
गया में 73.8 मिमी बारिश
बिहार के गया में 73.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि भागलपुर में 69 मिमी, भोजपुर में 60.2 मिमी, बक्सर में 58.8 मिमी, कटिहार में 57.2 मिमी, बोधगया में 52 मिमी, सीवान में 47 मिमी, जमुई में 43 मिमी, मुंगेर में 37.2 मिमी, पटना में 32.9 मिमी, दरभंगा में 32.6 मिमी और मधुबनी में 30.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ घंटो के लिए अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कैमूर, रोहतास, गया व भागलपुर, सीतामढ़ी और शिवहर जैसे जिले शामिल है. कैमूर, रोहतास, गया व भागलपुर में अतिभारी बारिश की संभावना है, जबकि सीतामढ़ी और शिवहर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. साथ ही वज्रपात व मेघगर्जन भी कुछ स्थानों पर देखने को मिल सकती है.
पटना में पारा 5 डिग्री गिरा
पटना में हो रही लगातार बारिश से पारा 5 डिग्री तक जा गिरा है. इससे मौमस में ठंडक से साथ ही लोगों को उमस से राहत मिली है. पटना में अधिकतम तापमान में आई गिरावट के साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी कुछ इसी प्रकार मौसम बना रहा और इन जिलों में भी हल्की बारिश से मौसम शुष्क बना रहा.
.
Tags: Bihar News, IMD forecast, Patna News Today, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 14:30 IST