बिहार के स्कूलों में दीपावली समेत कई त्योहारों की छुट्टियों में कटौती, गिरिराज सिंह ने लगाए आरोप
आउटलुक टीम
बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहारी छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संभव है कि कल वहां शरिया लागू हो जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के अनुसार, सभी राजकीय / राजकीयकृत / प्रारंभिक एवं माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश एवं समय-सारणी में तारतम्यता लाने के उद्देश्य से वर्ष 2023 के बचे हुए दिनों के अवकाशों के लिए एक सूची जारी की गई है।
इस सूची के मुताबिक, पूर्व की घोषणा से विपरीत अब स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी। इसके अलावा बिहार के स्कूलों में दीपावली से लेकर छठ पूजा तक 9 दिनों की छुट्टी को घटाकर 4 दिन कर दिया गया है। पहले, दुर्गापूजा में स्कूलों में छह दिनों की छुट्टी हुआ करती थी, जिसे घटाकर अब रविवार जोड़कर तीन दिनों का कर दिया गया है।
Bihar Education Department reduces the number of festive holidays in government schools from 23 to 11 between September to December. pic.twitter.com/Qe6BlAXqh8
— ANI (@ANI) August 30, 2023
इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाये और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए।”
शिक्षा विभाग,बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाये और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाये।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 30, 2023
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 200 दिन तथा मध्य विद्यालयों में कम से कम 220 दिनों कर्यादिवस का प्रावधान है। चुनाव संबंधी/ प्राकृतिक आपदाओं/ विधि व्यवस्था/ विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के कारण विद्यालयों को बंद रखना पड़ता है, जिससे शिक्षा का नुकसान होता है।