बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान-‘पैगंबर मोहम्मद साहब को बताया मर्यादा पुरुषोत्तम’

Bihar News: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर अपने विवादित बयान को लेकर इंटरनेट पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, नालंदा में आयोजित जन्माष्टमी समारोह में उन्होंने ‘पैगंबर मुहम्मद साहब’ की तारीफ की। अपने बयान में शिक्षा मंत्री ने उनकी तुलना ‘मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम’ से कर डाली।

दुनिया में शैतानियत बढ़ गई

इसके बाद इंटरनेट पर जैसे भूचाल आ गया है। भाजपा ने शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा मंत्री के कहा कि जब दुनिया में शैतानियत बढ़ गई और लोगों का ईमान खत्म हो गया। उन्होंने आगे कहा कि जब धरती पर बेईमानी और शैतान ज्यादा हो गए तब मध्य एशिया में प्रभु ने एक शानदार महान योद्धा मर्यादा पुरूषोत्तम मो. साहब को पैदा किया।

बीजेपी ने बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

बता दें बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इससे पहले रामचरित मानस पर दिए अपने एक बयान पर वह खुर्खियों में आए थे। उधर, भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। वह दिमागी दोष के शिकार हो गए हैं। पूरी राजद ना हिन्दू का है और न ही मुसलमान का है। यह परिवाद की है।

– विज्ञापन –

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *