बिहार के शिक्षकों को झटका, छुट्टियों में कटौती पर केके पाठक के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कही यह बात

हाइलाइट्स

सीएम नीतीश कुमार ने केके पाठक का किया समर्थन.
छुट्टी को लेकर कही कोई समस्या नहीं -नीतीश कुमार.
शिक्षा विभाग में केके पाठक अच्छा काम कर रहे-नीतीश.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के उस निर्णय को सही कहा है जिसके तहत शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती की गई है. सीएम नीतीश ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने की पूरी कवायद है और इसमें किसी को कोई परेशानी है तो वह उनको बताएं.

नीतीश कुमार ने बिहार के सरकारी स्कूलों में त्योहारी छुट्टियों की संख्या कम करने पर कहा, बच्चों को शिक्षित करने में क्या बुराई है? हम चाहते हैं कि बच्चों को समय पर अच्छी शिक्षा मिले. छुट्टी को लेकर कही कोई समस्या नहीं है. शिक्षा विभाग में अच्छा काम हो रहा है और केके पाठक भी अच्छा काम कर रहे हैं. किसी को कोई दिक्कत है तो आकर बताएं, उनकी भी बातें हम सुनेंगे.

नीतीश कुमार ने कहा, कहां कोई विवाद हो रहा है. खाली झूठे बोलता रहता है सबलोग. अरे भाई सबको कोई पढ़ना चाहता है ,सब कोई पढ़ना चाहता है. इसमें कहां कोई बुराई है. हमलोग यही न चाहते हैं जी की सब कोई पढ़े तो इसी को लेकर न ये सबचीज हो रहा है. इसमें कहां कोई गलत बात है. अधिकारी और विभाग समझते हैं तो फैसला लेते है. इसमें क्या गलत है?

सीएम नीतीश ने आगे कहा, हमको आश्चर्य होता है कि इसमें कोई विवाद होता है. हम तो चाहते हैं कि पढ़ाई समय पर होती रहे. लेकिन, किसी को कोई शिकायत है तो हमसे आकर मिले, हम तो सबका सुनते हैं और सुनते रहेंगे. बता दें कि बिहार के रक्षाबंधन समेत कई छुट्टी रद्द करने को लेकर जमकर विवाद मचा हुआ है. राज्य के कई शिक्षक संघ की ओर से इसका विरोध भी किया जा रहा है.

बता दें कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में बिहार शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया था. इसके तहत इस साल लगभग 14 छुट्टियां अब रद्द की गई हैं और शिक्षकों को रक्षाबंधन, तीज, जिउतिया में भी जहां छुट्टी नहीं मिलेगी. वहीं, दुर्गापूजा, छठ, दीपावली, भैया दूज, गुरु नानक जयंती, चित्रगुप्त पूजा जैसे त्योहारों में भी छुट्टियों में कटौती की गई है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने छुट्टियां रद्द करने का कारण बताया था कि समय समय पर परीक्षा, त्योहार, चुनाव की वजह से पढ़ाई बाधित हो रही है, ऐसे में बच्चों के हित में छुट्टियों रद्द करने का आदेश जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के फरमान के बाद एक बार फिर से बिहार के शिक्षकों का आक्रोश भड़क उठा है और सरकार के खिलाफ सभी ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, Bihar Teacher, CM Nitish Kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *