सड़क पर बदहवास पड़ा रहा पिता, रोती रही बेटी
मृतक व्यक्ति की पहचान नागौर डेगाना निवासी ताराचंद कड़वासरा ने रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घटनाक्रम के दौरान ताराचंद अपनी बेटी को घटना स्थल से सटे हुए सीएलसी इंस्टीट्यूट पर रिसीव करने गए थे, लेकिन उन्हें शायद ही इस बात का अंदाजा था कि वो अपने परिवार को इस तरह रोता हुआ छोड़ जाएंगे। घटना के बाद की तस्वीर रूला देने वाली है। यहां एक पिता गोली लगने के बाद बदहवास सड़क पर गिरा हुआ है। वहीं उसकी बेटी पिता को उठाने के लिए झकझोर रही है। बेटी का रो रोकर बुरा हाल है।
विपक्ष ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना
इस हत्याकांड के बाद बीजेपी ने भी प्रदेश सरकार को निशाने पर ले लिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया,’मुख्यमंत्री जो गृहमंत्री भी हैं उनके द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा मात्र फोटो खिंचवाने तक ही सीमित है, कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इनके पास कोई ठोस एक्शन प्लान नहीं है, ना प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं, इसलिए नैतिकता के आधार पर इनको इस्तीफा दे देना चाहिए।’
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ कहा कि सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गैंगवार में हत्या राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है। उन्होंने ट्वीट किया,’ जब पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कसेगी तो अपराधी एक-दूसरे के खिलाफ बेखौफ होकर ऐसे ही खुलेआम गैंगवार की घटना को अंजाम देंगे जिससे राज्य और ज्यादा असुरक्षित बनेगा।’
वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने भी घटना की निंदा की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजस्थान पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर आमजन में विश्वास कायम करेगी।
कांग्रेस की महिला विधायक इंदिरा मीणा की दबंगई का वीडियो वायरल, संविदाकर्मी को भीड़ में जड़े थप्पड़