बिजनौर में हाईवे किनारे पड़ा मिला गुलदार का शव: किसी वाहन के चपेट में आने की आशंका, वन विभाग की टीम ने शव कब्जे में लिया

बिजनौर25 मिनट पहले

बिजनौर में हाईवे किनारे गुलदार का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया।

बिजनौर के नगीना में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नर गुलदार नेशनल हाईवे 74 के किनारे मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि गुलदार की मौत किसी अज्ञात वाहन से टकराकर हुई है। गुलदार के शव को देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

पूरा मामला बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 74 पर मझेड़ा के पास का है, जहां बुधवार की सुबह एक गुलदार के मृत अवस्था में पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर गुलदार को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव का कराया जा रहा पोस्टमॉर्टम
संभावना जताई जा रही है कि किसी समय किसी वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत हो गई। वहीं, इस मामले में डीएफओ अनिल पटेल का कहना है कि एक नर गुलदार का शव हाईवे किनारे पड़ा मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, गुलदार की उम्र लगभग 3 साल है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *