बिजनौर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिजनौर के धामपुर इलाके में सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या किये जाने की आशंका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का है। जहां के जित्तनपुर भज्जावला के पास सड़क किनारे शनिवार एक 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। शव पड़े होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ,सीओ शुभ सूचित, कोतवाल अनुज तोमर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान
पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। युवक की हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई जा रही है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। यह भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि संघर्ष में युवक की मौत हुई हो। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
शव की अभी नहीं हुई पहचान
वहीं इस मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल का कहना है कि एक शव मिला है, जांच की जा रही है। फील्ड यूनिट से भी जांच कराई जाएगी। प्रथम दृष्टया संघर्ष प्रतीत हो रहा है। इसके बाद उसकी हत्या हुई है, शव की पहचान अभी नहीं हुई है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।