बारिश के बाद गोड्डा के सुंदर डैम की बदली तस्वीर, मनमोहक दृश देखने दूर-दूर से पहुंच रहे लोग, देखें Video

आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा में बीते 8 दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद अब मौसम काफी सुहावना हो चुका है. बारिश से गोड्डा के राजाभिट्ठा के सुंदर डैम का जल स्तर भी बढ़ा है. इससे यहां का दृश्य भी काफी मनमोहक हो गया है. यहां कर-कर बहता बानी लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. डैम के इस दृश्य को देखने के लिए जिले भर से लोगों पहुंच रहे हैं. सैलानी भी घूमने आ रहे है. यहां के हर एक खूबसूरत तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं. इसके साथ डैम के ऊपर से बह रहे पानी में स्विमिंग का भी मजा उठा रहे हैं.

इस डैम के नीचे करीब 15 फीट चौड़ाई तक जमीन पक्की है. डैम के किनारे करीब 60 से 70 मीटर तक मात्र 4 फिट गहरा पानी बह रहा है. जिससे यहां बच्चे, युवा व बुजूर्ग भी स्नान कर मस्ती कर रहे हैं. बता दे की दृश्य बारिश के एक महीने बाद तक ही रहता है. इसके बाद धीरे धीरे जल स्तर कम होने लगता है.

 यहां लोग दूर से आते है यहां स्नान करने
डैम में घूमने आए अभिनंदन सिंह ने कहा  कि वह हर एक दिन के बाद एक दिन इस डैम में 25 किलोमीटर दूर से स्नान करने के लिए आ रहे हैं.  इस डैम का पानी इस प्रकार से कुछ दिनों तक ही रहता है. और जिले भर में आसपास में कही भी इस प्रकार की जगह मौजूद नहीं है जहां जाकर मस्ती किया जा सके. वहीं वे लोग आज की संख्या में अपने मोहल्ले से यहां घूमने के लिए आए हुए हैं.वहीं गोड्डा के महागामा से आए अविनाश कुमार ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर डैम कि यह मनमोहक तस्वीर देखी थी जिसके बाद वह यहां आने से खुद को रोक नहीं पाया. उन्होंने बताया कि इससे पहले उसने डैम की इतनी खूबसूरत तस्वीर पहले कभी नही देखी थी. और ना ही जिले भर में कहीं ऐसा खूबसूरत जगह मौजूद है.

कैसे पहुंचे सुंदर डैम
इस डैम में पहुंचने के लिए अगर आप गोड्डा से चलते हैं. तो सबसे पहले पथरगामा आना होगा. पथरगामा से पूर्व दिशा की ओर 15 किलोमीटर की दूरी तय करने पर आप राजाभिट्टा पहुंचेंगे. जहां राजा भिट्टा से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर यह सुंदर दृश्य मौजूद है. वहीं अगर आप महागामा से चलते हैं तो आपको महादेव स्थान पहुंचना होगा जहां से करीब 14 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में जाने पर आप राजाभिट्टा पहुंचेंगे. जहां से 3 किलोमीटर की दूरी में यह डैम मौजूद है.

.

FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 20:09 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *